हल्द्वानी: शीशमहल क्षेत्र में रहने वाले एक अधेड़ व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार वह बीते जिनों घर से लापता हो गए थे। रात में ट्रेन की पटरी पर सो गए थे। जिस कारण सुबह पटरी पर आई ट्रेन उनके ऊपर से होकर गुजरी। जिस कारण व्यक्ति की मौत हो गई।
हल्द्वानी से एक बड़ा ही दुखद मामला सामने आया है। बता दें कि मूलरूप से रामगढ़ निवासी 62 वर्षीय चंद्रप्रकाश जोशी जीवानंद जोशी शीशमहल में परिवार के साथ रहते थे। मिली जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग मंगलवार की देर शाम को घर से लापता हो गए थे। जिसके बाद से परिवारजनों में टेंशन बढ़ गई थी।
परिवार वालों ने काफी खोजबीन व तलाशी की मगर बुजुर्ग का कोई सुराग नहीं मिल सका। इधर, बुधवार की सुबह काठगोदाम थाना प्रभारी विमल मिश्रा को सूचना मिली। जिसके अनुसार कि शीशमहल के पास रेलवे की पटरी पर एक अधेड़ मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। सूचना जैसे ही मिली, ठीक वैसे ही थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंच गए।
बाद में शव की शिनाख्त चंद्रप्रकाश जोशी के रूप में की गई। थाना प्रभारी के मुताबिक रेलवे पटरी से कुछ दूरी पर ही मृतक के चप्पल पड़े मिले हैं। माना जा रहा है कि वह रात में पटरी पर ही सो गए थे। जब सुबह ट्रेन आई तो वह उसकी चपेट में आ गए। सिर में गंभीर चोट आने के चलते व्यक्ति की मौत हो गई।
थाना प्रभारी ने बताया कि पूरी जानकारी तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही पता लगेगी मगर प्रथमदृष्टया ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हुई है। स्वजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। इधर, आरपीएफ इंस्पेक्टर रणदीप कुमार ने कहा कि बताया कि ट्रेन से मौत की सूचना उन्हें नहीं दी गई। जबकि थाना प्रभारी का कहना है कि उन्होंने शाम को इसकी सूचना आरपीएफ को दे दी थी।