
UttarakhandNews:Nainital:India:BhuvneshwarKumar :TeamIndia:KainchiDham: NeemKaroliBaba: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार मंगलवार को कैंची धाम पहुंचे..जहां उन्होंने बाबा नीम करौरी महाराज के दरबार में मत्था टेका और देश-प्रदेश की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।
भुवनेश्वर ने मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया और कुछ समय ध्यान में बिताया। उन्होंने मंदिर प्रबंधन से बाबा की लीलाओं की जानकारी भी ली। उनके आगमन की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में प्रशंसक मंदिर गेट पर जुट गए।
क्रिकेटर ने भी अपने चाहने वालों को निराश नहीं किया..उन्होंने सभी से मुस्कुराते हुए मुलाकात की, ऑटोग्राफ दिए और सेल्फी खिंचवाई। लगभग एक घंटे तक मंदिर में रुकने के बाद भुवनेश्वर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए।
बाबा नीम करौरी के भक्तों में अब एक और नाम जुड़ गया है…टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का।






