Uttarakhand News

उत्तराखंड का अंशुल करेगा दुबई में भारत का प्रतिनिधित्व,MMA फाइट के लिए हुआ चयन


देहरादून: राज्य भले ही पलायन की मार झेल रहा हो। सैंकड़ों लोग कम संसाधन होने की बात करते हैं लेकिन कुछ ऐसे होते हैं जो परेशानियों को पीछे छोड़ते हुए अपने सपनों को जीते हैं। इस रास्ते पर वो कुछ ऐसे भी देखते हैं कि जिसकी कल्पना भी नहीं कर सकता और यही चीज उन्हें दूसरों से अलग करती है। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के भटवाड़ी गांव के रहने वाले अंशुल जुबली की कहानी कुछ ऐसी ही है।

यह भी पढ़े:दिल्ली में जज बनी उत्तराखंड भाजपा उपाध्यक्ष कुसुम कंडवाल की बहू कात्यायनी शर्मा,हासिल किया दूसरा स्थान

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़े:नैनीताल:प्रेमी के साथ कार में मिली पत्नी तो पति खोया आपा, प्रेमी भागा तो पत्नी को पीटा

अंशुल का चयन मिक्सड मार्शल आर्ट फाइट के लिए हुआ है। वह दुबई में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। पिछले साल अंशुल ने मुंबई में एमएमए फाइट में गोल्ड मेडल जीता था और फिर में कई दिनों तक सुर्खियों में रह थे। दुबई में होने वाले टूर्नामेंट के लिए अंशुल खूब मेहनत कर रहे हैं। बच्चपन से मुक्केबाजी के क्षेत्र में करियर बनाने का सपना देखने वाले के पिता का नाम रविंद्र जुबली और माता का नाम जगदंबा जुबली है। उनके पिता बीएसएफ में है। साल 2012 जुबली परिवार के लिए किसी पूरे सपने से कम नहीं रहा था। उत्तरकाशी में आई बाढ़ के चलते उनके परिवार को दून शिफ्ट होना पडा था।

यह भी पढ़े:अल्मोड़ा: सरसौं गांव के गधेरे के पास एक नवजात शिशु का शव मिलने से हड़कंप

यह भी पढ़े:बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर ससुर और ननद को मार डाला, पुलिस ने बरामद की नशे की गोलियां

इतना सब होने के बाद भी अंशुल टूटे नहीं और अपनी ट्रेनिंग जारी रखी। इसके लिए उन्हें दिल्ली शिफ्ट होना बड़ा। दिल्ली में अंशुल युवा खिलाड़ियों को मार्शल आर्ट की कोचिंग दे रहे हैं। उनके भाई का कहना है कि मंगलवार को दुबई में एमएमए फाइट पर पूरे देश की निगाहे हैं। अंशुल के पास एक अच्छा मौका है और उसकी कोशिश है कि वह इसे भुना पाए। अंशुल की कहानी राज्य के युवाओं को सीख देते हैं कि संसाधन कम होने का बहाना बनाने से बेहतर है कि आप अपने सपनों के रास्ते पर चले। परिश्रम फल जरूर देगा और आप युवाओं के लिए उदाहरण बनेंगे।

To Top