Uttarakhand News

कोटद्वार की अनुभूति वायूसेना का लड़ाकू विमान उड़ाएंगी, फ्लाइंग अफसर बनने का सपना हुआ पूरा


Kotdwar news: Anubhuti bharadwaj : देवभूमि कि बेटियां किसी से कम नही हैं और पहाड़ कि बेटियां आज हर क्षेत्र में अपने हुनर का लोहा मनवा रहीं हैं। राज्य कि बेटियां अपने सपने को पूरा करने के लिए हर चुनौतियों से लड़कर अपने सपनों की उड़ान भर रही हैं।  इतना ही नहीं राज्य की बेटियां आज सेना में महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत है जो देश की रक्षा में अपना महत्वपूर्ण योगदान तो दे ही रही है इसके साथ ही हजारों अन्य बेटियों को भी प्रेरित कर रही हैं। एक बार फिर बेटी के परिश्रम ने देवभूमि का नाम रोशन किया है। आज हम आपको एक और ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग अफसर बनकर देवभूमि का मान बढ़ाया है। हम बात कर रहे हैं अनुभूति भारद्वाज की जो भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर बन गई है। ( Anubhuti bharadwaj becomes Flying officer)

12वीं की परीक्षा कोटद्वार से की

अनुभूति ने अपनी 12वीं की परीक्षा कोटद्वार के सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल से वर्ष 2016 पूर्ण की। इसके बाद उन्होंने गढ़वाल विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस से बीटेक की डिग्री हासिल की है। साल 2022 में एसएसबी उत्तीर्ण करने के बाद, 9 जनवरी 2023 को उन्होंने हैदराबाद स्थित एयरफोर्स अकादमी में अपनी ट्रेनिंग शुरू की। छह महीने की ट्रेनिंग के बाद, उन्हें बैंगलोर स्थित एयरफोर्स टेक्निकल कॉलेज से एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त हुई। 1 जून को एयरफोर्स तकनीकी कॉलेज बेंगलुरु में आयोजित हुई पासिंग आउट परेड में शामिल होकर वे अब फ्लाइंग अफसर बनकर भारतीय वायु सेना का हिस्सा बन गई है। ( Anubhuti bharadwaj becomes Flying officer in Indian Air Force)

Join-WhatsApp-Group

परिवार में खुशी का महौल

अनुभूति भारद्वाज के पिता जीएन भारद्वाज एक सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी हैं और उनकी मां वंदना भारद्वाज राजकीय बालिका इंटर कॉलेज लालपानी की प्रधानाचार्य हैं। जो मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार शहर जौनपुर की निवासी है। अनुभूति की इस उपलब्धि पर परिवार में खुशी का माहौल है। अनुभूति की इस उपलब्धि पर हल्द्वानी लाइव की टीम की तरफ से उन्हें ढ़ेर सारी बधाई और शुभकामनाएं।

To Top