National News

कोर्ट की सुनवाई पांच जून को होगी, केजरीवाल को करना होगा सरेंडर

Arvind kejriwal: Court: Bail: दिल्ली से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बड़ा झटका लगा है। अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट से राहत नहीं मिली। केजरीवाल की अंतरिम जमानत की मांग पर राउज एवेन्यू कोर्ट का आदेश पांच जून को आएगा। केजरीवाल को अब कल यानि रविवार को सरेंडर करना होगा। ( Arvind kejriwal not get immediate relief from court ) 

अंतरिंम जमानत को बढ़ाने की मांग की थी

बता दें कि केजरीवाल ने 27 मई को सुप्रीम कोर्ट में अपनी अंतरिम जमानत को सात दिन और बढ़ाने की मांग की थी। केजरीवाल ने इसके पीछे अपने स्वास्थ्य कारणों की बात कही थी। उन्होंने कोर्ट को बताया कि उन्हें पीईटी और सीटी स्कैन के अलावा कुछ और परीक्षण कराने हैं। इन सभी जांचों के लिए उन्हें सात दिन का समय चाहिए। वहीं आम आदमी पार्टी ने बयान जारी करते हुए जानकारी भी दी थी कि गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल का वजन सात किलो घट गया है। और उनका कीटोन लेवल बहुत ऊंचा पहुंच गया है। ये किसी गंभीर बीमारी के लक्ष्ण हो सकते है। ऐसे में केजरीवाल की तरफ से याचिका दायर तक अंतरिम जमानत को सात दिन बढ़ाने की मांग की गई। ( court decision on interim bail on 5th june )

Join-WhatsApp-Group

ईडी ने किया था विरोध

दिल्ली शराब नीति केस में घिरे केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से पिछले महीने की शुरुआत में राहत मिली थी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के विरोध सर्वोच्च न्यायालय ने लोकसभा चुनाव के देखते हुए केजरीवाल को 1 जून तक अंतरिम जमानत देने का फैसला किया था। सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को अंतरिम जमानत देते हुए कहा था कि उन पर गंभीर आरोप जरूर हैं पर अभी तक उन्हें दोषी नहीं ठहराया गया है। ( Arvind kejriwal have to surrender )

To Top