हल्द्वानी: नैनीताल के पूर्व विधायक संजीव आर्य पर धारदार हथियार से हमला हुआ है। मामला बेतालघाट का है, जहां वह आंबेडकर जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। वह मंच पर बैठे थे और इसी दौरान एक अधेड़ वहां पहुंचता है और धारदार हथियार से हमला कर देता है। हालांकि पूर्व विधायक बाल-बाल बचने में कामयाब रहे। पुलिस ने अधेड़ को पकड़ लिया है और वह हिरासत में है। वहीं संजीव आर्य ने किसी भी प्रकार की कार्रवाई से इंकार किया है। बता दें कि यह कार्यक्रम एससी आयोग उपाध्यक्ष पीसी गोरखा की ओर से आयोजित किया गया था। जिस अधेड़ ने पूर्व विधायक पर हमला किया उसकी पहचान गांव घिरौली तोक जावा निवासी प्रेम राम के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति मानसिक रूप से अस्वस्थ है। इस संबंध में आरोपी की पत्नी ने माफी मांगी और कार्रवाई ना करने की विनती भी की। वहीं पत्नी ने पति की मेडिकल रिपोर्ट भी दिखाई। इसके बाद पूर्व विधायक ने कहा कि वह किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। इस घटना की चर्चा पूरे राज्य में चल रही है।