Nainital-Haldwani News

घोड़ाखाल लिखित परीक्षा में आयुष्मान सिंह बिष्ट ने मारा टॉप, पूरे देश में रहे नंबर वन

हल्द्वानी: सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में पढ़ने का सपना सैंकड़ो बच्चे देखते हैं। वर्षों पहले से तैयारी शुरू कर देते हैं। इस लिस्ट में वह युवा अधिक होते हैं जो भारतीय सेना में जाकर देश सेवा करना चाहते हैं। घोड़ाखाल सैनिक स्कूल में दाखिले के लिए कक्षा 6 और कक्षा 9 के लिए प्रवेश परीक्षा होती है। उत्तराखंड के अलावा पूरे भारत के युवा इस परीक्षा का हिस्सा बनते हैं। कुछ दिन पूर्व सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के लिखित परीक्षा के नतीजे सामने आए हैं।

सेंट थेरेसा स्कूल के छात्र आयुष्मान सिंह बिष्ट को पहला स्थान मिला है। आयुष्मान ने घोड़ाखाल स्थित सैनिक स्कूल की कक्षा 9 के लिए आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा में 400 में से 368 अंक प्राप्त किए। अब उनका मेडिकल टेस्ट होगा। आयुष्मान के पिता सागर बिष्ट लालकुआं पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय के पेशकार हैं। आयुष्मान भी सैन्य ऑफिसर बनना चाहते हैं। उन्होंने अपनी कामयाबी का श्रेय पिता सागर बिष्ट एवं मां अनीता बिष्ट दिया है।

बता दें कि रक्षा मंत्रालय ने वर्ष 2018-19 में पायलट प्रोजेक्ट के तहत मिजोरम के सैनिक स्कूल चिंगचिंप में पहली बार लड़कियों को दाखिला दिया था। वही शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए रक्षा मंत्रालय की सैनिक स्कूल सोसाइटी ने देशभर में पांच सैनिक स्कूलों को इसके लिए चुना था और इनमें उत्तराखंड का सैनिक स्कूल घोड़ाखाल भी शामिल था। ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम के जरिए छात्रों को सैनिक स्कूल में कक्षा 06 और कक्षा 09 एडमिशन दिया जाता है। कक्षा में दाखिले के लिए छात्र की उम्र10 से 12 साल होनी चाहिए जबकि कक्षा 09 में एडमिशन के लिए छात्र की उम्र 13 से 15 साल तय की गई है। 

To Top
Ad