Nainital-Haldwani News

मरीजों की व्यवस्था ठीक करो वरना आप लोगों को ठीक कर दूंगा: कुमाऊं कमिश्नर राजीव रौतेला


हल्द्वानी: कुमाऊं के नए कमिश्नर ने अपने पहले ही निरीक्षण में हड़कंप मचा दिया। शनिवार को कमिश्नर राजीव रौतेला ने सोबन सिंह जीना बेस हॉस्पिटल हल्द्वानी का औचक निरीक्षण किया तो परिसर में सनसनी फैल गई। उन्होंने हॉस्पिटल की स्वच्छता पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. एसबी ओली को व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए। कमिश्वर रौतले ने कहा कि शासन द्वारा दी जा रही चिकित्सा व्यवस्थाओं को मरीजो को मुहैया कराई जाए।

इस बीच कमिश्नर राजीव रौतेला ने बेस चिकित्सालय के शौचालयों, वार्डों का निरीक्षण किया। उन्होंने आपातकालीन कक्ष ओपीडी के साथ ही मेडिकल, सर्जिकल वार्डो का निरीक्षण किया, भर्ती मराजों व उनके तीमारदारों से बातचीत की। उन्हें राजेश जायसवाल ने बताया कि उनकी बेटी को कुत्ते द्वारा काटा गया बेटी को रैबीज के वैक्सीन लगाने चिकित्सालय लाए मगर चिकित्सालय में रैबीज वैक्सीन नहीं है।  कुमाऊं आयुक्त ने प्रमुख चिकित्साधिकारी से जानकारी ली तो उन्हें अधीक्षक ने बताया गया कि रैबीज वैक्सीन सप्लाई मुख्यालय महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ स्तर से होती है और हमने डिमांड दी है।

Join-WhatsApp-Group

जिस पर कुमाऊं आयुक्त द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए बाजार से रैबीज वैक्सीन मंगवाने के  निर्देश दिए। मौके पर मौजूद अपर जिलाधिकारी हरवीर सिह ने तत्काल फोन कर रैबीज के वैक्सीन मंगवाई गई व मरीज को लगाई गई।कुमाऊं आयुक्त राजीव रौतेला ने निरीक्षण के दौरान डॉक्टरों से कहा कि वे संवेदनशील होकर कार्य करें व मरीज व तीमारदारों से शालीनता से वार्ता कर बीमारी का ईलाज करें।  उन्होने चिकित्सालयों में पर्याप्त विद्युत रोशनी ना होने पर भी नाराजगी व्यक्त की व अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण को तकनीकी टीम के साथ चिकित्सालय का निरीक्षण कर विद्युत उपभोग का आंकलन करें व उपभोग को कैसे कम किया जा सकता है का परीक्षण करें।

उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक को चिकित्सालय में एलईडी लाइटें लगाकर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था करने के निर्देश भी दिये।निरीक्षण दौरान पीएमएस डा. ओली द्वारा अवगत कराया गया कि चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ कम है, जिस पर आयुक्त ने कहा कि वे सूची बनाकर उन्हे दें ताकि वे शासन स्तर पर वार्ता कर सकें साथ ही उन्होंने उपलब्ध संसाधनों का अधिकतम उपयोग करते हुए मरीजों को अधिक से अधिक सुविधांए देने के निर्देश मौके पर दिये। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय के एकाउन्ट डील करने वाले कर्मचारियो को एटीआई नैनीताल मे ट्रेंनिग की व्यवस्था भी की जायेगी।

To Top