Nainital-Haldwani News

उत्तराखंड: सात दिन से लापता थी तीन साल की बच्ची, घर के पास नाले में मिला शव


भीमताल: शहर के समीपवर्ती इलाके के नाले में तीन साल की बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि बच्ची कई दिनों से लापता थी। उसकी ताई ने थाने में में शिकायत लिखाई थी। बता दें कि उसकी मां ने 15 आधे महीने पहले ही घर छोड़ दिया था। मामले को संदिग्ध श्रेणी में रख जांच की जा रही है।

भीमताल के ओखलकांडा ब्लॉक के कोटच्यूडा तोक में गुरुवार को तब हड़कंप मच गया जब सात दिन से लापता तीन साल की बच्ची नाले में मृत अवस्था में मिली। गुरुवार शाम को चार बजे के करीब बच्ची का शव घर से 400 मीटर दूर नाले में पड़ा मिला। जिसके बाद पुलिस द्वारा शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: वसीम जाफर को मिला अपने पूर्व कप्तान का साथ, कुंबले बोले मैं तुम्हारे साथ हूं वसीम

यह भी पढ़ें: पौड़ी में किए काम को नैनीताल में दोहराएंगे डीएम गर्ब्याल,सेब उद्यान विकसित करने का बनाया प्लान

बता दें कि गुरुवार को दोपहर के बाद बच्ची की ताई रूपा देवी ने शव के मिलने की जानकारी पुलिस को दी थी। जिसके बाद गांव पहुंचकर राजस्व उपनिरीक्षक मो. शकील, हेमंत बर्मा, होमगार्ड भूपाल सिंह और गणेश गोस्वामी ने शव को कब्जे में लिया। फिलहाल शव का पंचनामा भरने के बाद शुक्रवार सुबह शव पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेजा जाएगा।

राजस्व उपनिरीक्षक मो. शकील ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत ओखलकांडा के कोटच्यूडा तोक में गुरुवार शाम चार बजे तीन वर्षीय कंचन पुत्री महेश पलडिया का शव घर से 400 मीटर दूर नाले में प्राप्त होने की सूचना मिली। बताया कि सुबह ही बच्ची की ताई रूपा देवी ने 4 फरवरी यानी बीते सात दिनों से लापता बच्ची कंचन की गुमशुदगी का केस दर्ज किया था।

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति सप्ष्ट हो जाएगी। अगर मृत बच्ची के परिवार जनों की बात करें, तो बच्ची के पिता महेश पलडिया तो घर पर ही रहते हैं मगर मां ने कुछ दिनों पहले ही घर छोड़ दिया था। घर में एक छोटा बेटा भी है। मासूम का शव मिलने के बाद से गांव निवासी भी काफी परेशान हैं। लोग तो यह तक कह रहे हैं कि गुमशुदगी जल्दी दर्ज करानी चाहिए थी। फिलहाल राजस्व पुलिस भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही जांच की बात कह रही है।

यह भी पढ़ें: चमोली:धौलीगंगा का बढ़ा जल स्तर,रोकना पड़ा बचाव कार्य,टनल से निकली टीम,गांव में अलर्ट जारी

यह भी पढ़ें: चमोली आपदा में बढ़ा मौत का आंकड़ा, पिथौरागढ़ के रवींद्र कुंवर का शव मिला

यह भी पढ़ें: इस मामले में उत्तरकाशी बना राज्य का नंबर वन जिला, सीएम रावत हुए जनता के परिश्रम के मुरीद

यह भी पढ़ें: साइबर ठगों की हिम्मत तो देखिए, मुखानी थाने के एसओ की बनाई फेक आइडी और मांगने लगे रुपए

To Top