Nainital-Haldwani News

प्रवक्ता प्रकाश रावत का केजरीवाल पर निशाना, बोले मानसिक संतुलन खो बैठे हैं दिल्ली के सीएम


हल्द्वानी: राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म होने के बाद विपक्षी दलों ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। आम आदमी पार्टी के प्रमुखय अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कम पढ़ा लिखा, अहंकारी और भ्रष्ट कहा है। इसको लेकर अब बहस छिड़ गई है और भाजपा ने उनके इस बयान की निंदा की है।

उत्तराखंड भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं। प्रधानमंत्री के लिए इस तरह की भाषा व इस तरह के शब्दों का प्रयोग करना अमर्यादित है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल एक वक्त कांग्रेस पर हमला करते थे लेकिन जब उन्होंने देखा कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सपोर्ट कर रहा है और दो बार लोकसभा चुनाव भाजपा को पूर्ण बहुमुत से विजय बनाया है तो वह दूसरी तरफ अपनी दाल गलाने की कोशिश कर रहे हैं। दिल्ली सरकार के शिक्षा मंत्री खुद भ्रष्टाचार में फंसे हैं और जेल में हैं।

Join-WhatsApp-Group

प्रकाश रावत ने कहा कि साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवाई में लगातार तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाने जा रही है। भाजपा की लोकप्रियता को देखते हुए विपक्षी दल एक होने की कोशिश कर रहे हैं। शायद उन्हें नहीं पता कि जनता के दिल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने काम से जीता है। अरविंद केजरीवाल हर वक्त सुर्खियों में बना रहना चाहते हैं और इस वजह से विवादित बयान देते रहते हैं। उनके सहयोगी मनीष सिसोदिया भ्रष्टाचार में फंस गए हैं। खुद को पाक साफ कहने वाले केजरीवाल को अपनी पार्टी के भ्रष्टाचार को झाडू से साफ करना चाहिए और फिर दूसरे पर उंगली उठानी चाहिए। प्रकाश रावत ने कहा कि केजरीवाल राहुल गांधी की आड़ में खुद को चमकाने का काम कर रहे हैं। इस तरह की भाषा की सदन में कोई जगह नहीं है और अरविंद केजरीवाल को तुरंत माफी मांगने की जरूरत है।

To Top