Champawat News

उत्तराखंड में बिगड़ी राज्यसभा सदस्य दुष्यंत कुमार गौतम की तबीयत, वापस दिल्ली भेजे गए


देहरादून: भाजपा खेमे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। उत्तराखंड प्रभारी और राज्यसभा सदस्य दुष्यंत कुमार गौतम पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ होने वाले संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेने लोहाघाट पहुंचे थे लेकिन उससे पहले ही उनकी तबीयत खराब हो गई। उन्हें अपना दौरा बीच में भी रद्द करना पड़ा और वह दिल्ली चले हैं। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड प्रभारी और राज्यसभा सदस्य दुष्यंत कुमार गौतम मधुमेह और हृदयरोग से भी ग्रस्त हैं।

कार्यक्रम के शुरू होने से पहले ही उनकी तबीयत कुछ खास नहीं थी। इसके बाद भी प्रदेश प्रभारी गौतम ने शुक्रवार को चंपावत विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। शुक्रवार और शनिवार सुबह सर्किट हाउस में डॉक्टरों ने उनकी जांच की थी। उस समय उनका ऑक्सीजन लेवल करीब 88 पहुंचा हुआ था।

Join-WhatsApp-Group

साथ ही उनका रक्तचाप भी बढ़ा हुआ था। इसके चलते शनिवार को उन्होंने लोहाघाट में कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग नहीं लिया। सुबह करीब 10:30बजे राज्य सरकार की ओर से भेजे गए हेलीकॉप्टर से उन्हें नोएडा पहुंचा गया। इस मौके पर विधायक कैलाश गहतोड़ी, नगर अध्यक्ष कैलाश अधिकारी आदि मौजूद रहे।

इलाज के बाद उनकी तबीयत में सुधार देखने को मिला था। डॉक्टरों की सलाह के बाद ही वह कार्यक्रम छोड़ दिल्ली रवाना हो गए। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मोहन अधिकारी ने बताया कि नोएडा से पहुंचे हेलीकॉप्टर से वह दिल्ली भेजे गए।

To Top