National News

Breaking: महाराष्ट्र में बड़ा हादसा, 500 फीट गहरी खाई में गिरी बस, 23 की मौत की आशंका…


नई दिल्ली: महाराष्ट्र से आ रही एक खबर ने पूरे देश में कोहराम मचा दिया है। एक सड़क हादसे में 23 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। खबर के मानें महाराष्ट्र में बालेश्वर के नजदीक एक बस 500 फीट गहरी खाई में गिर गई।  इस बस में 23 लोग सवार होने की बात सामने आई है। इस घटना में बस में सवार सभी की मौत होने की आशंका जताई जा रही है। यह हादसा शनिवार सुबह रायगढ़ और सतारा जिले की सीमा पर हुआ।

खबरों की मानें तो बस दापोली एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी से रायगढ़ की ओर जा रही थी। राहत और बचाव कार्य के लिए NDRF की टीम मौके पर पहुंच गई है। खाई गहरी होने के चलते राहत और बचाव कार्य में दिक्कत आ रही है। फिलहाल हादसे का कारण सामने नहीं आ पाया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस व प्रशासन की टीम मौके रवाना हो गई है। घायल लोगों को तुंरत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया रहा है। हालांकि अभी तक इस बात का पता नहीं लग पाया है कि यह घटना कैसे हुई।

Join-WhatsApp-Group

वहीं गुरुवार को कोल्हापुर में 17 लोगों से भरी मिनी बस नदी में गिर गई थी। पश्चिमी महाराष्ट्र के कोल्हापुर में शिवाजी पुल पर हुए इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि बाकी लोगों को बचा लिया गया था।हादसे में घायल इन लोगों को कोल्हापुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मिनी बस में सवार ये सभी यात्री भगवान गणेश की पूजा करके वापस लौट रहे थे, तभी बस के ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया और बस पंचगंगा नदी में जा गिरी. बताया जा रहा है कि ड्राइवर नशे में था।

To Top