Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी में कैदी से मिलने के लिए एक सितंबर से लागू होगा नया नियम


हल्द्वानी: राज्य में 11 जेल और 2 सब जेल है जिसमें हजारों की संख्या में कैदी रखे गए है और वह अपनी सजा काट रहे है इन सभी जेल में बंद कैदियों से मिलने के लिए रिश्तेदारों को कारगर मुख्यालय ने बड़ी राहत दी। अब 1 सितंबर से जेल में बंद कैदियों से परिजन मिलने के लिए आ सकते है। लेकिन महीने में सिर्फ दो बार ही परिजनों से कैदियों की मुलाकात कराई जाएगी और मुलाकात के समय परिजन और कैदियों के बीच कम से कम पांच मीटर की दूरी रखी जाएगी। कैदियों से मिलने से पहले परिजन को दस के अंदर की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट भी साथ लानी होगी।

यह भी पढ़े:-ये है वर्दी की शान,ITBP जवानों ने 40 किमी पैदल चलकर महिला को पहुंचाया अस्पताल

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़े:- बीजेपी विधायक दुष्कर्म मामलाः महिला को लेकर सामने आया नया Update


आपको बता दे कि मार्च महीने में ही कोरोना महामारी के कारण कैदियों से मुलाकात पर रोक लगा दी गई थी लेकिन कैदियों और परिजनों की सुविधा के लिए कुछ जेलों में फोन पर बात और ऑनलाइन माध्यम से मुलाकात की अनुमति दी गई थी क्यूंकि यदि कैदियों की रिश्तेदारों या परिजनों से बात नहीं होती तो चिंता बनी रहेती है इसलिए कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए छह महीने तक कैदियों कि परिजनों से मुलाकात नहीं कराई।


नैनीताल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज आर्य ने बताया कि यह आदेश कारागार के पुलिस महानिदेशक डॉ. पीवीके प्रसाद द्वारा सभी जेलों तक पहुंचा दिया गया है। इन सभी आदेशों का पालन करते हुए परिजनों को कैदियों से मिलने की अनुमति दी जाएगी।

To Top