Nainital-Haldwani News

ब्रेकिंग लालकुआं: बाइक सवार बदमाशों ने पूर्व फौजी को मारी गोली, हायर सेंटर रेफर


लालकुआं: नैनीताल जिले में बदमाशो का खौफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार आ रही नकारात्मक घटनाएं पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती बनकर सामने आ रही है। ताजा मामला लालकुआं से सामने आ रहा है।  बाइक सवार बदमाशों ने पूर्व फौजी को गोली मार दी। घटना शाम 5-6 बजे की बताई जा रही है। बदमाशों ने वारदात को इमली घाट के पास अंजाम दिया जो कि जंगल से सटा हुआ इलाका है। बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद पूर्व फौजी की बाइक भी ले गए। पूर्व फौजी की पहचान खीम सिंह के रूप में हुई है। वह सितारगंज जेल में तैनात हैं। घटना के बाद पास के इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं घायल खीम सिंह को उपचार के लिए हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल भेज गया जहां से डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए बदमाशों की खोज शुरू कर दी है।पिछले कुछ महीनों से हल्द्वानी व पास के इलाके में नकारात्मक घटनाओं ने लोगों को डराकर रखा हुआ है। पुलिस की गश्त लोगों को सुरक्षा जरूर दे रही है लेकिन बदमाशों के हौसले फिर भी बुलंद हैं।

लालकुआं कोतवाल आर के सैनी  ने बताया कि  बिंदुखत्ता के शास्त्रीनगर 17 एकड़ निवासी पूर्व सैनिक खीम सिंह कठैत पुत्र किशन सिंह कठैत उम्र 40 वर्ष सितारगंज के संपूर्णानंद जेल में बंदी रक्षक के रूप में तैनात है। सोमवार की सांय करीब पांच बजे वह अपनी बाइक संख्या केयू22टीएल – 2647 से ईमलीघाट के रास्ते सितारंगज डयूटी को जा रहा थे। अभी वह गौला पार कर कलकत्ता फार्म के पास पहुंचा ही था कि घात लगाकर बैठे कुछ बदमाशों ने हाथ देकर रोका। कुछ बहस करने के बाद उसे गोली मारकर घायल कर दिया। घायल फौजी को कराहता देख एकत्र हुए राहगीरों ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे पुलिस व डॉली रेंज के वन कर्मियों व अन्य राहगीरों ने घायल को सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी भेजा। पूर्व फौजी के दायें बाजू में गोली लगी है।

Join-WhatsApp-Group

To Top