रामनगर:कुमाऊं और गढ़वाल की दूरी अब कम हो गई है। आपको यह जानकर खुशी होगी कि सिगड्डि-कोटद्वार-रामनगर बस सेवा की शुरुआत हो गयी है। कोरोना संक्रमण के प्रकोप को देखते हुए बस के संचालन को पिछले 2 साल से बंद रखा गया था। कोरोना काल से पहले तक रामनगर-सिगड्डी बस सेवा का संचालन किया जाता था।
बस सेवा के बंद होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। अब कोटद्वार के सिगड्डि से बस रोज़ सुबह 7 बजे निकलेगी और दोपहर 2.30 बजे रामनगर से वापस कोटद्वार के लिए आएगी।
बता दे कि कोरोनावायरस की वजह से रोडवेज को करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ा। कई रूटों पर बसों के संचालन को रोकना पड़ा था। बस के फिर शुरू हो जाने से स्थानीय लोगों में उत्साह है।बस सेवा शुरू होने से गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के लोगों की कई मुश्किलें खत्म हो जाएंगी। सिगड्डी क्षेत्र में कुमाऊं मूल के कई परिवार रहते हैं. इस बस सेवा के चालू रहने से उन्हें अपने पैतृक गांवों तक पहुंचने में आसानी होती है, लेकिन बस सेवा के बंद होने से उन्हें लंबे समय से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था लेकिन दोबारा बस के शुरू होने से उन्हें राहत मिली है।