Uttarakhand news: Captain Deepak Singh: स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले उत्तराखंड के लिए जम्मू कश्मीर से एक दुखद खबर सामने आ रही है। जहां पर भारत मां की सेवा करते हुए उत्तराखंड का एक और लाल शहीद हो गया है। जम्मू कश्मीर के डोडा में सुरक्षा बल और आतंकियों के बीच हुई गोलाबारी में देहरादून के 25 वर्षीय कैप्टन दीपक सिंह शहीद हो गए हैं। वीरगति की खबर मिलते ही परिवार और राज्य में शोक की लहर दौड़ गई है। ( Captain Deepak singh Martyred In Jammu and Kashmir )
8 राष्ट्रीय राइफल्स के युवा कैप्टन दीपक सिंह
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम से अस्सार के जंगलों में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद से दोनों तरफ से गोलीबारी जारी रही। बुधवार को सुरक्षा कर्मियों का पहाड़- घाटियों और अलग-अलग स्थान पर सर्च अभियान जारी था। जिसके चलते डोडा के अस्सार इलाके में भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने सर्च अभियान चलाया तभी सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें 48 राष्ट्रीय राइफल्स के युवा कैप्टन दीपक सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सैन्य अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। ( Captain Deepak singh Martyred In terrorist encounter in Jammu and Kashmir )
पार्थिव शरीर गुरुवार को देहरादून लाया जाएगा
देहरादून के रेसकोर्स इलाके के रहने वाले निवासी 25 वर्षीय कैप्टन दीपक सिंह का पार्थिव शरीर गुरुवार को देहरादून लाया जाएगा। मूल रूप से अल्मोड़ा के रानीखेत के रहने वाले कैप्टन दीपक का परिवार देहरादून के रेसकोर्स में रहता है। कैप्टन दीपक 13 जून 2020 को सेना में कमीशन हुए थे। शहीद दीपक काउंटर इंसर्जेंसी 48 राष्ट्रीय राइफल्स में सिग्नल अधिकारी के पद पर तैनात थे।