
गंगोलीहाट (पिथौरागढ़): गंगोलीहाट तहसील के अंतर्गत आने वाले खेतीगांव तोक बोकटी से एक विवाहिता के अचानक ससुराल से लापता होने का मामला सामने आया है। विवाहिता के ससुर चंद्रशेखर सिंह ने कोतवाली गंगोलीहाट में तहरीर देकर बहू पर घर से सोना और नकदी लेकर भागने का आरोप लगाया है।
तहरीर के अनुसार 17 सितंबर 2025 की रात को चंद्रशेखर सिंह की बहू ज्योति देवी, पत्नी संजय सिंह घर से बिना किसी को बताए चली गई। परिजनों को उसके जाने का समय स्पष्ट नहीं है। अगली सुबह जब परिवार वालों ने उसका बिस्तर देखा तो वहां ज्योति द्वारा लिखा गया एक पत्र मिला…जिसमें लिखा था “मैं घर छोड़कर जा रही हूँ और अब वापस नहीं आऊंगी।”
चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि 4 जून 2025 को उनके पुत्र संजय सिंह का विवाह, ज्योति पुत्री विक्रम सिंह खड़ायत ग्राम बस्तोड़ी तोक रानीखेत तहसील डीडीहाट के साथ हिंदू रीति-रिवाजों के साथ हुआ था। ज्योति का पति हैदराबाद के एक होटल में कार्यरत है और घटना के समय वह वहीं था। इस कारण घर पर सिर्फ ससुराल पक्ष के अन्य सदस्य ही मौजूद थे।
चंद्रशेखर सिंह ने आरोप लगाया है कि ज्योति देवी घर से लगभग 6 तोला सोना और 15,000 नकद लेकर गई है। उन्होंने आशंका जताई है कि बहू का किसी अन्य युवक के साथ प्रेम संबंध हो सकता है…जिसके चलते वह ससुराल छोड़कर चली गई।
परिवार की ओर से गंगोलीहाट कोतवाली में FIR दर्ज कराई गई है। पुलिस ने शिकायत प्राप्त कर मामले की प्राथमिक जांच शुरू कर दी है। ससुराल पक्ष ने मांग की है कि बहू की जल्द लोकेशन का पता लगाया जाए और ले जाया गया सामान वापस दिलाया जाए।
कोतवाली पुलिस के अनुसार मामले की गंभीरता को देखते हुए मोबाइल लोकेशन ट्रैकिंग और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच में विवाहिता के जानबूझकर घर छोड़ने की बात सामने आ रही है…लेकिन फरवरी बयान और तथ्यों के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।






