हल्द्वानी: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की तरफ से आ रही जानकारी शहर के क्रिकेट फैंस को खुश कर सकती है। राज्य में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए सीएयू अब ग्राउंड और क्रिकेट एकेडमी का निरीक्षण करेगा। संसाधन की कमी होने पर उन्हें मजबूत किया जाएगा और भविष्य में शहर में घरेलू क्रिकेट मैच का भी आयोजन हो सकता है। हल्द्वानी के अलावा इस लिस्ट में देहरादून और काशीपुर का नाम भी शामिल है।
क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड (सीएयू) को क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी ने कुछ सुझाव दिए हैं। इसके तहत सर्वप्रथम अपना क्रिकेट मैदान और क्रिकेट एकेडमी तैयार करने की सलाह दी।एडवाइजरी कमेटी में जोगेंद्र शर्मा, गोपाल शर्मा व रेनुका दुआ शामिल रहीं।
इसके अलावा कमेटी से संघ से गेस्ट खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने को कहा है। उनका मानना है कि है कि इससे सीनियर व महिला टीम को खेल के स्तर के बारे में पता चलेगा। राज्य केवल तीन घरेलू सीजन का हिस्सा रहा है और आगे बढ़ने के लिए उसे सीनियर खिलाड़ियों की आवश्यकता पड़ेगी।
सीएयू के सचिव महिम वर्मा ने कहा कि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) सीनियर पुरुष और महिला टीम को मजबूती देने के लिए अभी दो-तीन सत्र तक मेहमान खिलाड़ियों (गेस्ट प्लेयर) को बनाए रखेगी। टीम Elite ग्रुप में खेलेगी तो उसे आगे बढ़ने के लिए एक मार्गदर्शन की जरूरत होगी। बाहर से कोचिंग और मैदान पर खेल का अनुभव दोनों अलग चीजे हैं, इसलिए प्रो खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जाएगा।
देहरादून के अलावा अन्य शहरों पर क्रिकेट मुकाबलों के आयोजन लेकर महिम वर्मा ने कहा कि हम लगातार कोशिश कर रहे हैं कि क्रिकेट को जितना फैलाया जाए उतना अच्छा होगा। फिलहाल पर्वतीय जिलों में मैदान का निर्माण बिल्कुल आसान नहीं है। कई शहरों में खिलाड़ियों को ठहरने व अन्य चीजों की परेशानी सामने आती रही हैं लेकिन इसका हल निकालने का प्रयास संघ के अधिकारियों द्वारा लगातार किया जा रहा है।