Dehradun News

हर किसी की जिंदगी नहीं बदलता है क्रिकेट, टिन शेड में रहती हैं उत्तराखंड टीम की कप्तान अंजू तोमर

हर किसी की जिंदगी नहीं बदलता है क्रिकेट, टिन शेड में रहती हैं उत्तराखंड टीम की कप्तान अंजू तोमर
Photo - TOI

देहरादून: क्रिकेट खिलाड़ियों के दिन बदल देता है, ये जरूरी नहीं है। कई बार खिलाड़ियों के सामने ऐसी परेशानियां आकर खड़ी हो जाती हैं तो इस खेल से कहीं बड़ी होती हैं। खेल के मैदान पर राज्य के लिए पसीना बहाने वाली सीनियर टीम की कप्तान अंजू तोमर के दिन अच्छे नहीं चल रहे हैं। उनके पास रहने के लिए घर तक नहीं है।

जी हां, उत्तराखंड सीनियर टीम की कप्तान अंजू तोमर परिवार समेत टिन शेड में रहने को मजबूर हैं। अंजू की आर्थित स्थिति कुछ खास अच्छी नहीं है। गौरतलब है कि इसी सत्र में कप्तान अंजू तोमर ने अपने शानदार खेल से विपक्षी गेंदबाजों के छक्के छुड़ाए थे। उन्होंने सीनियर वनडे ट्रॉफी के पांच मुकाबलों में 283 रन बनाए।

Join-WhatsApp-Group

इस दौरान अंजू का औसत 70 से भी अधिक का रहा। वह लीग मैच में सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी भी रहीं। बता दें कि अंजू तोमर मूल रूप से चकराता की रहने वाली हैं। अंजू के पिता सर्वे ऑफ इंडिया में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। अंजू के परिवार की आर्थित स्थिति ऐसी है कि वे लोग देहरादून के जैंतनवाला में टिन शेड वाले पैतृक मकान में रहने को मजबूर हैं।

अपने राज्य का नाम रौशन करने वाली अंजू की मदद के लिए अब सीएयू ने हाथ बढ़ाया है। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने अंजू और उनके परिवार की मदद करने का फैसला किया है। सीएयू जल्द ही अंजू के परिवार के लिए मकान की व्यवस्था करने जा रहा है। जिससे उन्हें रहने में किसी तरह की परेशानी ना झेलनी पड़े।

सीएयू के सचिव महिम वर्मा बताते हैं कि एसोसिएशन के सदस्यों ने उन्हें अंजू की आर्थिक स्थिति के बारे में बताया है। जिसके बाद एसोसिएशन ने अंजू व उनके परिवार के रहने के लिए किराये पर एक मकान की व्यवस्था करने का फैसला किया है। बता दें कि इस मकान का पूरा खर्च सीएयू उठाएगा। जानकारी के मुताबिक फिलहाल सर्वे चौक के आसपास क्षेत्र में मकान ढूंढा जा रहा है।

To Top