Chamoli News

चमोली आपदा:मंगश्री देवी ने बचाई 25 लोगों की जान, बहादुरी के लिए मिलेगा 5 लाख का इनाम


देहरादून: चमोली जिले में बीते सात फरवरी को ग्लेशियर टूटने के बाद तबाई मची। इस आपदा में 204 लोग लापता हुए हैं। करीब दो हफ्ते से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। अभी तक 62 शव मिल चुके हैं, जबकि 27 मानव अंग भी मिले हैं। तपोवन सुरंग से 13 शव निकाले जा चुके हैं। वहीं अभी 142 लोगों के लापता होने की जानकारी मिल रही है।

सुरंग में अभी भी 20 से ज्यादा लोग फंसे हैं। सुरंग से बार-बार पानी का रिसाव हो रहा है। जिससे मलबा साफ करने में परेशानी आ रही है। दूसरी ओर रेस्क्यू टीमें ऋषिगंगा में जेसीबी की मदद से रैणी गांव के निचले हिस्से में मलबा हटाने में जुटी हैं। रैणी में भी मलबे में शवों को खोजने का कार्य जारी है। इस घड़ी में उत्तराखंड के साथ पूरा देश खड़ा है। कई राज्यों ने मदद का ऐलान किया है।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड को केंद्र की सौगात, इन हाईवे घोषित किया नेशनल हाईवे, पूरी लिस्ट देखें

यह भी पढ़ें: कुदरत ने उजाड़ा घर तो सोनू सूद ने अपनाया, चमोली आपदा पीड़ित परिवार की चार बेटियों को लिया गोद

यह भी पढ़ें: संस्कृति विभाग की बढ़ेगी शोभा,म्यूजियम में संरक्षित रखी गई ‘केदारखण्ड’ झांकी

यह भी पढ़ें: जो पूरे करियर में नहीं कर पाए धोनी, वो पहाड़ के ऋषभ पंत ने 18 मैचों में कर दिखाया

चमोली आपदा में एक मां के फोन ने बेटे समेत 25 लोगों की जान बचा दी। 7 फरवरी को जिस वक्त बाढ़ आई उस वक्त वाहन चालक विपुल कैरेनी एनटीपीसी जलविद्युत परियोजना के बैराज में काम कर रहे थे। ऋषिगंगा में सैलाब के दौरान विपुल की मां मंगश्री देवी ने फाेन कर आपदा के बारे में जानकारी दी। इसके बाद विपुल और उनके 24 साथी वहां से भाग गए।

मां के एक फोन ने 25 लोगों की जान बचा दी। इस वाक्ये के सामने आने के बाद पूरा देश मंगश्री देवी की बात कर रहा है। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी ऐलान किया है कि मंगश्री देवी को उनकी समाजवादी पार्टी 5 लाख रुपए से सम्मानित करेगी।

To Top