हल्द्वानी: इंडियन आइडल 12 के मंच पर उत्तराखंड के पवनदीप राजन की प्रस्तुति रोजाना हजारों लोगों को उनका फैन बना रही है। पवनदीप की गायकी ने शो पर बतौर गेस्ट जज पहुंचे सभी दिग्गजों का दिल जीता है। हर कोई हैरान है कि इतनी छोटी सी उम्र में पहाड़ का ये बच्चा कैसे परिपक्व होकर अपना काम कर रहा है। जज हिमेश रेशमिया ने तो उन्हें गानों का ऑफर भी दिया है वहीं नेहा कक्कड़ उन्हें भारत का पहला रॉक स्टार बोल चुकी हैं। विशाल ददलानी उन्हें भारतीय संगीत इंडस्ट्री को एक तोहफा करार कर चुके हैं। पवनदीप की खासबात ये है कि वह ढोलक, गिटार, पियानों से लेकर गिटार भी प्ले करते हैं और उसके बाद उसे अपनी आवाज देते हैं।
वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें
शनिवार को इस मंच पर बॉलीवुड के सुपरस्टार जितेंद्र (Jeetendra) अपनी बेटी और निर्माता एकता कपूर (Ekta Kapoor) साथ पहुंचे। इंडस्ट्री के प्यारे ‘जीतू जी’ के आने की ख़ुशी में इस बार इंडियन आइडल के टॉप 11 कंटेस्टेंट्स उन्हीं की फिल्मों के मशहूर गाने गाये। इंडियन आइडल के मंच एक बार फिर पवनदीप अपनी गायिकी का जादू बिखेरा। पवनदीप, ‘मुसाफिर हूँ यारो, ना घर है ना ठिकाना’ गाना गया। पवनदीप की परफॉर्मेंस से खुश होकर जितेंद्र ने उनके लिए खड़े होकर तालिया बजाईं। उनकी तारीफ़ करते हुए अभिनेता ने कहा, ‘आपकी गायिकी इतनी अच्छी है की ओवरफ्लो यहां आ जाता है। मैं बता रहा हूं, ये वाकई कमाल है जिस तरह से आप गा रहे हो।’ उन्होंने मजाकियां ढंग में कहा कि अब हर चीज कैसे कर लेते हो… ये तो गजब है भाई… आप किस तरह के मनुष्य हैं…