Champawat News

लोहाघाट की अनुप्रिया ने फिर क्रैक किया UPSC, देश में मिला 189वां स्थान


UPSC RESULT 2024: Chamapawat: Anupriya Rai: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट आज, 22 अप्रैल को घोषित कर दिया है। इस बार कुल 1,009 उम्मीदवारों ने सफलता प्राप्त की है और आयोग ने उनकी नियुक्ति की सिफारिश की है। परीक्षार्थियों का चयन लिखित परीक्षा और पर्सनैलिटी टेस्ट के प्रदर्शन के आधार पर किया गया है।

Ad

चंपावत की अनुप्रिया को भी मिली सफलता

यह परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में मानी जाती है, और इस बार भी उम्मीदवारों ने मेहनत और लगन से सफलता हासिल कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है। इसके अलावा उत्तराखंड के युवाओं का नाम भी सफल हुए छात्रों में शामिल है।

Join-WhatsApp-Group

चंपावत जिले के लोहाघाट के ग्राम कलीगांव की अनुप्रिया राय को भी सफलता मिली है। उन्हें 189वां स्थान प्राप्त हुआ है। अनुप्रिया ने प्रारम्भिक शिक्षा चम्पावत के एबीसी अल्मा मैटर पब्लिक स्कूल से की उसके बाद उन्होंने जवाहर नवोदय विद्यालय से माध्यमिक शिक्षा प्राप्त की और फिर वर्ष 2016 में दिल्ली के डीपीएस स्कूल से इंटरमीडिएट की परीक्षा 95 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण करने के बाद उन्होंने खालसा कॉलेज से स्नातक की डिग्री प्राप्त की।

अनुप्रिया ने सर्वप्रथम वर्ष 2019 में दिल्ली विश्वविद्यालय में खालसा कॉलेज में इतिहास ओनर्स में टॉप किया। इसके बाद वर्ष 2023 में हरियाणा राज्य लोक सेवा आयोग में चयनित होकर ये खंड विकास एवं पंचायती अधिकारी बने, फिर ये वर्ष 2023 में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा उत्तीर्ण कर भारतीय डाक सेवा में चयनित हुई थी। इसके बाद 2024 में उन्होंने भारतीय खेल प्राधिकरण में सहायक निदेशक के पद हांसिल किया था।

IAS पद पर चयन

इस वर्ष 180 उम्मीदवारों को प्रतिष्ठित भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के लिए चुना गया है। इनमें 73 सामान्य वर्ग, 18 ईडब्ल्यूएस, 52 ओबीसी, 24 एससी और 13 एसटी वर्ग के अभ्यर्थी शामिल हैं।

IFS पद के लिए चयन

भारतीय विदेश सेवा (IFS) के लिए कुल 55 उम्मीदवारों को चुना गया है। इसमें 23 सामान्य, 5 ईडब्ल्यूएस, 13 ओबीसी, 9 एससी और 5 एसटी वर्ग के उम्मीदवार शामिल हैं।

IPS पद के लिए चयन

भारतीय पुलिस सेवा (IPS) में 147 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है। इनमें 60 सामान्य वर्ग, 14 ईडब्ल्यूएस, 41 ओबीसी, 22 एससी और 10 एसटी वर्ग के उम्मीदवार शामिल हैं।

ग्रुप ए और बी सेवाओं के लिए चयन

सेंट्रल सर्विसेज ग्रुप A में 605 उम्मीदवारों का चयन किया गया है, जिनमें 244 सामान्य, 57 ईडब्ल्यूएस, 168 ओबीसी, 90 एससी और 46 एसटी वर्ग के उम्मीदवार शामिल हैं। वहीं, ग्रुप B सेवाओं के लिए 142 अभ्यर्थियों को चुना गया है, जिसमें 55 सामान्य, 15 ईडब्ल्यूएस, 44 ओबीसी, 15 एससी और 13 एसटी वर्ग के उम्मीदवार शामिल हैं।

कैटेगरी वाइज कुल चयनित उम्मीदवार

इस साल कुल 1,009 सफल उम्मीदवारों में से 335 सामान्य, 109 ईडब्ल्यूएस, 303 ओबीसी, 160 एससी और 87 एसटी वर्ग से हैं।

टॉपर्स की सूची

इस साल यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में शक्ति दुबे ने पहला स्थान हासिल किया है। हर्षित गोयल को दूसरा और डोंगरे अर्चित पराग को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।

To Top