Champawat News

विनय पांडे को CA बनने की बधाई दें, गंगनौला गांव के बेटे ने रौशन किया नाम

देहरादून: उत्तराखंड के युवाओं की कहानी रोजाना आप पढ़ते होंगे। अपने परिश्रम से पहाड़ के बच्चे उच्च पदों तक पहुंच रहे हैं। वहीं प्रतियोगी परीक्षा में भी युवा कमाल कर रहा है। रोजाना आपके समक्ष युवाओं की सफलता की कहानी पहुंच जाती होगी। आज हम आपकों चंपावत जिले के ग्राम पंचायत गंगनौला का रहने वाले विनय पांडे के बारे में बताने जा रहे हैं। विनय पांडे ने संसाधनों की कमी के बाद चार्टर्ड अकाउंटेंट की फाइनल परीक्षा पास कर ली है। उनकी कामयाबी ने क्षेत्र को खुशी से झूमने का मौका दिया है।

विनय पांडे बचपन से ही एक मेधावी छात्र रहे थे। विनय पांडे ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव के सरकारी स्कूल से हासिल की थी। आगे की पढ़ाई के लिए वाराणसी चले गए और वहीं से हाईस्कूल और इंटर उत्तीर्ण किया। स्कूली शिक्षा पूरी होने के बाद विनय पांडे ने इंदिरा गांधी ओपन विश्व विद्यालय में प्रवेश लिया और बीकाम किया है। कुछ दिन पहले चार्टेड एकाउंटेंट ऑफ इंडिया की ओर से फाइनल रिजल्ट जारी किया गया और विनय का नाम लिस्ट में शामिल था। विनय की कामयाबी ने चंपावत जिले का नाम रौशन किया है। जिलेभर से उन्हें बधाइयां मिल रही है।

बता दें कि द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सीए फाइनल व इंटरमीडिएट-2023 का रिजल्ट बुधवार को घाेषित कर दिया था। आइसीएआइ द्वारा जारी नोटिस के अनुसार इस बार की सीए फाइनल परीक्षाओं में प्रदर्शन के आधार पर 13,430 स्टूडेंट्स को सफल घोषित किया गया है। साथ ही, इस बार की सीए फाइनल परीक्षाओं में अहमदाबाद के जैन अक्षय रमेश ने टॉप किया है। वहीं, इंटर में हैदराबाद के वाई गोकुल ने टॉप किया है। इससे पहले, संस्थान द्वारा सीए फाइनल रिजल्ट मई 2023 और सीए इंटर रिजल्ट मई 2023 की तारीख की जानकारी हाल ही नोटिस जारी करके दी गई थी।

To Top