बदरीनाथ: बदरीनाथ महायोजना का प्लान तैयार किया जा चुका है। आगामी चारधाम यात्रा को देखते हुए महत्वपूर्ण कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। पहले चरण में अनुमानित 245 करोड़ की लागत से सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा। इसके साथ ही तीर्थ यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए कार्य होंगे। दूसरे चरण में केदारनाथ पुनर्निर्माण के तहत 128 करोड़ के कार्य जल्द होंगे। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि निर्माण कार्यों को निर्धारित समयावधि पर पूरा करें। इसके अलावा गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखा जाए। कहा बर्फबारी के चलते जो कार्य प्रभावित हुए हैं, उनमें तेजी लाई जाए।
यह भी पढ़े:7 वर्ष की बच्ची के साथ गैंगरेप,लहूलुहान हालत में बच्ची को गांव के बाहर खेत में फेंका
यह भी पढ़े:हल्द्वानी में चेकिंग के दौरान पुलिस ने बरामद किए 1224 चांदी के सिक्के
सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने बताया कि केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्यों में प्रथम चरण में मंडप से संबधित कार्य 85 प्रतिशत हो चुका है। 15 अप्रैल तक यह कार्य पूरे हो जाएंगे। इसके साथ मंदाकिनी नदी पर बन रहे 60 मीटर स्पान ब्रिज का कार्य यात्रा शुरू होने से पहले पूरा किया जाएगा। केदारनाथ में तीन गुफाओं व सरस्वती घाट का निर्माण कार्य पूरा किया गया। शंकराचार्य समाधि का कार्य जल्द पूरा किया जाएगा। शंकराचार्य की मूर्ति बनकर तैयार हो गई है।
वहीं मुख्यमंत्री रावत ने निर्देश दिए कि केदारनाथ व बदरीनाथ के कपाट खुलने से पहले श्रद्धालुओं की सुविधा के चलते महत्वपूर्ण प्रकृति के सभी कार्य पूरे किए जाएं। जन सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मंदिर के आसपास सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाए। इस मौके पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, मुख्य सचिव ओमप्रकाश, प्रमुख सचिव आनंद वर्द्धन, गढ़वाल आयुक्त रविनाथ रमन, गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक एवं अपर सचिव आशीष चौहान, आर. राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़े:उत्तराखंड में गजब हो गया,20 साल से बंद घर का आया 90 हजार रुपए पानी का बिल
यह भी पढ़े:हल्द्वानी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में जर्मन तकनीक से बनाया जाएगा साउंड प्रूफ इंडोर