Dehradun News

आर्मी जवानों के साथ उत्तराखंड CM धामी ने किया डांस,बेड़ू पाको बारमासा गीत भी गाया


देहरादून: प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी यूं तो हमेशा ही चर्चाओं में बने रहते हैं। मगर इस बार उनका अलग ही अंदाज देखने को मिला है। दरअसल सीएम धामी आर्मी के जवानों के साथ एक इवेंट में नाचते गाते दिखे। एक तरफ उन्होंने सभी के साथ डांस किया तो वहीं दूसरी तरफ माइक पर बेड़ू पाको बारमासा गीत भी गाया।

दरअसल शनिवार की देर शाम देहरादून के गढ़ीकैंट स्थित 127 इंफेंट्री बटालियन टेरिटोरियल आर्मी कैंपस में आयोजित टेरिटोरियल आर्मी डे समारोह आयोजित हुआ। जिसमें सीएम धामी ने भी शिरकत की। सीएम ने जवानों के बीच जाकर उनसे संवाद किया, उन्हें बधाई दी और साथ ही तमाम गीत संगीत के कार्यक्रमों में भी प्रतिभाग किया।

Join-WhatsApp-Group

इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए टेरीटोरियल आर्मी के जवानों का रुझान काफी सराहनीय है। एक तरफ जवान देश की सीमाओं पर हमारी रक्षा कर रहे हैं। वहीं हमें प्रकृति को बचाने के लिए भी जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने कहा इस वक्त इस जागरूकता की जरूरत भी है। बता दें कि मौके पर सैन्य अधिकारियों के साथ साथ सेना के जवान भी मौजूद थे।

आपको बता दें कि टेरिटोरियल आर्मी में कोई भी नागरिक रहते हुए सैन्य अनुभव ले सकते है। गौरतलब है कि यह एक वॉलंटियर सर्विस होती है। हालांकि ट्रेनिंग के बाद आपको सेना का बुलावा भी आ सकता है। कई युवा जो कुछ वजहों से सेना में भर्ती नहीं हो पाते, ऐसे युवाओं को सेना टेरिटोरियल आर्मी भर्ती के जरिए देश सेवा का मौका देती है।

इसके लिए योग्यता के आधार पर आपके पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से किसी विषय में स्नातक डिग्री होनी अनिवार्य है। साथ ही आवेदक का शारीरिक और चिकित्सकीय रूप से स्वस्थ होना जरूरी है। बता दें कि 18 वर्ष से लेकर 42 वर्ष तक के लोग इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इसमें वेतनमान 56,100 से 1,77,500 रुपये रहता है। साथ में 15500 रुपये मिलिट्री सर्विस ग्रेड पे भी दिया जाता है।

To Top