Haldwani news: CM Pushkar Singh Dhami: हल्द्वानी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। हल्द्वानी में सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता भुवन चंद्र नैनवाल को गौला पार स्थित अंतराष्ट्रीय स्टेडियम के कार्यों में लापरवाही बरतने के मामले में अल्मोड़ा ट्रांसफर कर दिया गया है। वहीं उनकी जगह दिनेश सिंह रावत को अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड हल्द्वानी में तैनात किया गया है। इस संबंध में सचिव आर राजेश कुमार द्वारा आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। ( Cm pushkar singh dhami took action against Executive engineer )
अल्मोड़ा ट्रांसफर किया गया
दरसल हल्द्वानी में बीते दिनों हुई भारी बारिश के चलते गौला नदी के जलस्तर बढ़ने से अंतराष्ट्रीय स्टेडियम की तरफ भूकटाव हुआ था। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के पास जमीन के हुए भू कटाव का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सिंचाई विभाग को गौला नदी के 500 मीटर भाग में चैनलाइजेशन, वायर क्रेट और सुरक्षात्मक कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। जिसके बाद गौला नदी पर चैनेलाइज का काम भी शुरू हो गया था। लेकिन इसमें लापरवाही बरती जा रही थी। और लापरवाही करने पर भुवन चंद्र नैनवाल अल्मोड़ा ट्रांसफर कर दिया गया है। ( Cm pushkar singh dhami took action and removed the Executive engineer of irrigation department for negligence )