
Uttarakhand News: Haldwani: Food Safety: Kumaon Commissioner: Ration Shop: Consumer Protection: Inspection: नैनीताल जिले के हल्द्वानी में एक दुकानदार द्वारा घुन और कीड़े युक्त आटा बेचने के मामले में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने खाद्य विभाग को तुरंत जांच के आदेश दे दिए हैं। साथ ही आटे के सैंपलिंग की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार बीती 18 नवंबर को कुमाऊं कमिश्नर के जनता दरबार में हल्द्वानी की एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई। महिला ने बताया कि उसने 4 नवंबर को नैनीताल रोड स्थित एक राशन की दुकान से आटा खरीदा था। दुकान में दावा किया गया था कि आटा चक्की में पिसा हुआ है।
आटे से बनी रोटियां खाने के बाद महिला और उनके पति की तबीयत बिगड़ गई। कुछ दिन केवल खिचड़ी खाकर गुज़ारा। 12 नवंबर को जब महिला ने उसी आटे से दोबारा रोटी बनाई, तो उसमें कई घुन और कीड़े पाए गए। इस घटना ने महिला को स्तब्ध कर दिया।
महिला ने उपभोक्ता फोरम में भी वाद दायर किया और 18 नवंबर को आटे का सैंपल लेकर कुमाऊं कमिश्नर से मुलाकात की। घटना सुनते ही कमिश्नर ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को आटे का सैंपल लेने और मामले की जांच के निर्देश दिए।
राशन की दुकान के स्वामी ने बकहा कि उनकी चक्की खराब है…इसलिए वह दूसरी कंपनी का चक्की वाला आटा बेच रहे हैं।
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने स्पष्ट कहा कि किसी के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि आसपास के CCTV फुटेज भी निकाले जाएं और संबंधित राशन की दुकान से तत्काल सैंपल लेकर आवश्यक कार्रवाई की जाए।






