हल्द्वानी: रामनगर के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग-309 पर धनगढ़ी नाले पर पुल निर्माण का कार्य जल्द शुरू होने वाला है। उत्तराखंड के राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने इस बारे में खुशखबरी दी। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि धनगढ़ी नाले में पुल का निर्माण आठ नवंबर से शुरू किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का धन्यवाद भी किया। राज्यसभा सांसद ने गत वर्ष चार सितंबर को धनगढ़ी नाले पर पुल बनाने का अनुरोध किया था। मोदी सरकार द्वारा उत्तराखंड में ऑलवेदर रोड सहित राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण कार्य प्रगति पर हैं और आने वाले वर्षो में उत्तराखंड की यात्रा पूरी तरह सहज और सुगम हो जाएगी।
यह भी पढ़े:उत्तराखंड:स्कूल खोलने को लेकर पैदा हो रहा है संशय, सैनिटाइजेशन के लिए बजट नहीं
यह भी पढ़े:हल्द्वानी में स्कूटी बेचने के नाम पर केबल ऑपरेटर से ठगे 52 हजार रुपए
बता दें कि रामनगर के पास गढ़वाल और कुमाऊं के मुख्य संपर्क मार्ग में बरसात में धनगढ़ी नाला जानलेवा रूप ले लेता है। कई बार यह उफान पर रहता है और कई गाड़ियों को बहा कर ले गया है। प्रतिवर्ष अनेक वाहनों के बहने और जनहानि की घटनाएं होती हैं। पूर्व में राज्य सरकार व जनप्रतिनिधियों द्वारा भी इस पुल के निर्माण के निरंतर प्रयास किए गए। धनगढ़ी पुल के निर्माण के बाद बरसात के मौसम में रामनगर व पहाड़ी क्षेत्रों के बीच निर्बाध आवागमन जारी रहेगा।
राज्य सांसद अनिल बलूनी उत्तराखंड के विकास कार्य और जनता की आश्यकताओं को लेकर हमेशा संवेदनशील रहे हैं। केंद्रीय संगठन की तमाम व्यस्तता के बावजूद वह राज्य की समस्याओं के समाधान खोजने में पीछे नहीं रहते हैं। केंद्रीय मंत्रियों के माध्यम से उन्होंने राज्य हित के कई मसलों का समाधान कराया है। इस लिस्ट में काठगोदाम से देहरादून के लिए चलने वाली नैनी-दून जनशताब्दी का नाम शामिल है।हल्द्वानी निवासी राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी साल 2018 में राज्यसभा पहुंचे थे। उसके बाद से उन्होंने कई कार्य किए। वहीं कुछ वक्त कैंसर को मात देने बाद वह राजनीति में लौटे हैं।