देहरादून: राजधानी से बड़ी खबर सामने आ रही है। उत्तराखंड सरकार ने एक हफ्ते के लिए कोरोना Curfew को बढ़ा दिया गया है। कोरोना वायरस के मामलों में कमी आई है और ऐसे में सरकार ने फैसला किया है कि अब दुकाने हफ्ते में 2 बार खुल पाएंगी। इस बारे में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि 1 जून और 5 जून को परचून की दुकानें खोली जाएगी। इनका वक्त भी सुबह 8 बजे से दोपहर एक बजे तक रहेगा। इसके अलावा 1 तारीख को स्टेशनरी और किताबो की दुकान खुलेगी। बाकि नियम पहले जैसे ही रहेंगे। उत्तराखंड में कोरोना Curfew 8 जून तक लागू रहेगा।
उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामले लगातार कम हो रहा है। रविवार को कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण मामलों में तेजी से गिरावट दर्ज की गई। पिछले पचास दिनों में सबसे कम मरीज मिले हैं।रविवार को राज्य में नए मरीजों का आंकड़ा महज 1226 रहा। जबकि 32 मरीजों की मौत हो गई। राज्य में पचास दिन पहले 9 अप्रैल को 748 मरीज मिले थे। राज्य में कुल मरीजों की संख्या तीन लाख 28 हजार हो गई है। जिसमे 2 लाख 85 हजार ठीक हो गए हैं। जबकि 30 हजार के करीब एक्टिव मरीज रह गए हैं। राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 6401 हो गया है।