Uttarakhand News

उत्तराखंड: बिना मास्क के बाजार निकले तो 200 का चालान और होगा कोरोना टेस्ट


देहरादून: कोरोना वायरस का ग्राफ बढ़ने लगा है। त्योहारों का सीजन भी शुरू हो रहा है। सभी जिला प्रशासन चिंतित है। बाजारों में उमड़ रही भीड़ भी उन्हें डरा रही हैं। लोगों से कम से कम घर से बाहर निकलने की अपील की जा रही है। वहीं उत्तराखंड में रैंडम सैंपलिंग भी शुरू हो गई है। पर्वतीय इलाकों में रैंडम सैपलिंग की जा रही है। वहीं अब मैदानी क्षेत्रों में भी इसे बढ़ाया जा रहा है। देहरादून जिला प्रशासन भी कोरोना वायरस को लेकर सख्त है। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है। बिना मास्क घूमने वालों के चालान की कीमत करोड़ों से पार हो गई है।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी में मरीजों को राहत, बेस और महिला अस्पताल में मिलेंगी सस्ती दवाइयां

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के मनीष पांडे को कोहली ने किया स्लेज, छक्का मारकर दिया जवाब- वीडियो

दिवाली की शॉपिंग हेतु अगर आप राजधानी की विख्यात पलटन बाजार जा रहे हैं तो मास्क पहनना बिल्कुल ना भूले। एसडीएम सदर गोपाल राम बिनवाल ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से सैंपलिंग अपनाई जाएगी। डीएम के निर्देश बाद पलटन बाजार में अगर कोई बिना मास्क के घूमता नजर आया तो 200 रुपए चालान के अलावा उसका सैंपल लिया जाएगा। इसके अलावा उन्हें जागरूक करने के लिए मास्क भी दिया जाएगा। त्योहारी सीजन शुरू होने के साथ ही पलटन बाजार में भीड़ बढ़ने लगी है।  सोशल डिस्टेंसिग रूल और मास्क संबंधी नियमों के प्रति लोगों की लापरवाही ने प्रशासन को सख्त रुक अपनाने के लिए मजबूर कर दिया है। प्रशासन ने तय किया है कि पलटन बाजार में अभियान चलाकर मास्क ना पहनने वाले लोगों की कोरोना जांच कराई जाएगी।अभियान की शुरुआत बुधवार से हो गई है।

यह भी पढ़ें: सल्ट के विधायक की कोरोना से मौत, कुछ दिन पहले ही हुआ था पत्नी का निधन

यह भी पढ़ें: रेलवे कर्मचारियों को मिलेगा आराम, लालकुआं और काठगोदाम स्टेशन में लेग मसाज की सुविधा शुरू

बुधवार को प्रदेश में कोरोना के 783 मामले आए हैं। नवंबर माह में एक दिन में आए ये सर्वाधिक मामले हैं। इससे पहले हर दिन यह संख्या पांच सौ से नीचे ही रही।जनपद देहरादून में कोरोना फिर अपने चरम पर दिख रहा है। यहां 227 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके अलावा पौड़ी गढ़वाल में भी 108 लोग संक्रमित मिले हैं। चमोली में 73, नैनीताल में 71, रुद्रप्रयाग में 61, टिहरी गढ़वाल व हरिद्वार में 55-55, पिथौरागढ़ में 53, ऊधमसिंहनगर में 37 व अल्मोड़ा में भी 18 नए मामले आए हैं। 

यह भी पढ़ें: पांच साल पहले शुरू किया मशरूम का काम,अल्मोड़ा की प्रीति अब बना रही हैं भारत में पहचान

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी व देहरादून समेत 6 शहरों में केवल 2 घंटे के लिए जलाए जाएंगे पटाखें, गाइडलाइन जारी

To Top