हल्द्वानी: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 31 रनों से हराया है। भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में जीत के लिए 10 सालों का लंबा इंतजार करना पड़ा। इससे पहले टीम इंडिया ने अनिल कुंबले की कप्तानी में साल 2008 में पर्थ टेस्ट जीता था।
भारतीय टीम ने पांचवे दिन ऑस्ट्रेलिया को 291 रनों पर ऑल आउट किया। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 323 रनों की आवश्यकता थी। भारतीय टीम की ये जीत ऑस्ट्रेलिया मीडिया पचा नहीं पा रहा है। उसने अंतिम विकेट हासिल करने पर सवाल उठाया है।
भारत की तरफ से आर अश्विन ने जोस हेजलवुड को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को आखिरी झटका दिया। लेकिन हेजलवुड का विकेट अब विवाद में आ गया है। फोक्स क्रिकेट ने हेजलवुड के विकेट का वीडियो शेयर कर भारत की इस जीत पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Was the final catch clean?
Take another look #AUSvIND 🇦🇺🏏🇮🇳 pic.twitter.com/wz6zm1u2YT
— Fox Cricket (@FoxCricket) December 10, 2018
फोक्स क्रिकेट ने हेजवुड के आउट होने का वीडियो शेयर कर लिखा, क्या आखिरी कैच क्लीन था? वीडियो में देखा जा सकता है कि सेकेंड स्लिप पर खड़े केएल राहुल ने हेजलुड का कैच लपका। लेकिन गेंद राहुल के हाथ से हल्की सी फिसलती हुई दिख रही है।
लेकिन ऐसा लग रहा है कि राहुल ने आसानी से कैच लपक लिया है। वैसे ये वीडियो शेयर करने के बाद फैंस ने ऑस्ट्रेलियाई साइट फोक्स क्रिकेट को जमकर लताड़ लगाई है। कई फैंस ने इस वीडियो के रिप्लाई में कहा है कि अब ऑस्ट्रेलिया भी पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसे बहाने बनाने लगी है।
आपको बता दें कि भारत की यह आस्ट्रेलिया में कुल छठी जबकि एडिलेड ओवल में दूसरी जीत है। इस मैदान पर भारतीय टीम ने इससे पहले 2003 में जीत दर्ज की थी। भारत ने दस वर्ष बाद आस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर हराया।
एक वक्त पर ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 100 से अधिक रन चाहिए थे और उसके केवल 3 विकेट बरकार थे। ऑस्ट्रेलिया के निचले क्रम ने भारतीय खेमे में टेंशन जरूर दे दिया था लेकिन वह अपनी हार को टाल नहीं सकें।