Uttarakhand News

देहरादून-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस 3 दिन तक नहीं चलेगी, तो कई बड़ी ट्रेनों का बदला रूट, जानिए


Uttarakhand news: Railway news: भारतीय रेल में प्रतिदिन लाखों यात्री रेल यात्रा करते हैं। गर्मियों की छुट्टियां भी अब खत्म हो गई हैं। ऐसे में अपने राज्यों को वापस जाने के लिए यात्री रेलवे में सफर करके अपने घरों तक पहुंच रहे हैं। इसी बीच दिल्ली, यूपी, राजस्थान, एमपी समेत दूसरे प्रदेशों में ट्रेन से सफर करने वाले रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। 1 जुलाई से अगले तीन दिनों तक 20 ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से ठप रहेगा। वहीं कुछ ट्रेनों को डायवर्ट भी किया गया है। ( Dehradun-Delhi Vande Bharat express Train cancelled )

इस वजह से नहीं होगा ट्रेनों का संचालन

देहरादून रेलवे स्टेशन अधीक्षक रविंद्र कुमार ने रविवार को बताया कि रुड़की स्टेशन पर इंटरलॉकिंग काम के लिए रेलवे ने देहरादून, हरिद्वार और ऋषिकेश की कुछ ट्रेनें रद्द की गई हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार से बुधवार तक दिल्ली-देहरादून  बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस नहीं चलेगी। वहीं दिल्ली से देहरादून आने वाली शताब्दी एक्सप्रेस भी सोमवार से सहारनपुर तक आएगी और वहीं से वापस जाएगी। उन्होंने बताया कि चार जुलाई से सभी ट्रेनों का संचालन सामान्य हो जाएगा। मरम्मत का कार्य तेज गति से किया जा रहा है ताकि रेल यात्रियों को कम से कम असुविधा का सामना करना पड़े। ट्रेनों के रद्द और डायवर्ट होने से यूपी, बिहार, राजस्थान से आने और जाने वाले रेल यात्रियों को सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। ( Trains of many states Route diverted )

इन ट्रेनों को किया गया है रद्द और डायवर्ट

दिल्ली-देहरादून वंदेभारत एक्सप्रेस, मुरादाबाद-सहारनपुर मेमू एक्सप्रेस, पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस, 
पुरानी दिल्ली-हरिद्वार एक्सप्रेस, दिल्ली-हरिद्वार-दिल्ली एक्सप्रेस, योगनगरी ऋषिकेश, लक्ष्मीबाई नगर एक्सप्रेस, दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस, ओखा-दून उत्तरांचल एक्सप्रेस, दून-सहारनपुर-दून (पैसेंजर), सहारनपुर-मुरादाबाद मेमू एक्सप्रेस, 
अहमदाबाद-योगनगरी ऋषिकेश योगा एक्सप्रेस, योगनगरी ऋषिकेश-अहमदाबाद, लक्ष्मीबाई नगर-योगनगरी ऋषिकेश, योगनगरी ऋषिकेश-पुरी। 

To Top