Uttarakhand News

उत्तराखंड की ऐश्वर्या गोयल ने मिस इंडिया के टॉप-15 में बनाई जगह,ग्राफिक एरा से की है पढ़ाई


देहरादून: मॉडलिंग के क्षेत्र में उत्तराखंड की प्रतिभा तेजी से आगे बढ़ रही है। हर प्रतियोगिता में राज्य के युवाओं का नाम टॉप लिस्ट में शूमार होता है। एक बार फिर ऐसा हुआ है। मॉडलिंग के क्षेत्र में उत्तराखंड का नाम रोशन कर रही देहरादून निवासी ऐश्वर्या गोयल मिस इंडिया के टॉप-15 प्रतिभागियों में शामिल हो गई है। अगले राउंड का आयोजन फरवरी माह में मुंबई में होगा। बता दें कि पिछले महीने उन्हें फेमिना मिस इंडिया उत्तराखंड चुना गया था।

टॉप-15 में शामिल करने के बाद ऐश्वर्या उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि वह मुंबई में आयोजित होने मिस इंडिया कांटेस्ट में अच्छा कर राज्य का नाम रोशन करने की कोशिश उनकी रहेगी। ऐश्वर्या का परिवार खुड़बुड़ा क्षेत्र में रहता है।

Join-WhatsApp-Group

वह मॉडलिंग के साथ संगीत में भी रूचि रखती है। उन्होंने देहरादून के ग्राफिक एरा से ही उच्च शिक्षा हासिल की है। साल 2015 में उन्होंने मिस इंडिया प्रतियोगिता में भाग लिया था और आखिरी चरण तक पहुंची थी।

यह भी पढ़ें: कलाकारों को दूसरे राज्य जाने की ज़रूरत नहीं,नैनीताल में बनेगा ओपन थियेटर

यह भी पढ़ें: सरकार का फैसला युवाओं को देगा झटका, 30 साल हो सकती है सरकारी नौकरी के आवेदन की उम्र सीमा

यह भी पढ़ें: कुमाऊं के लोगों को रेलवे की सौगात,दो फरवरी से चलेगी काठगोदाम-देहरादून स्पेशल ट्रेन

यह भी पढ़ें: सरकारी नौकरी की तलाश है तो ठहर जाइए, हल्द्वानी लाइव लेकर आया है बेरोज़गार युवाओं के लिए बड़ी खबर

यह भी पढ़ें: सड़क दुर्घटनाओं पर लगेगा अंकुश,शहर में लगाए जाएंगे 400 CCTV कैमरे

यह भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग की बेटी को मिला बॉलीवुड में काम,फिल्म एनीमल में नजर आएंगी तृप्ति डिमरी



To Top