National News

कोरोना से बदलेगा दिल्ली मेट्रो का नियम, अनलॉक 4 में शुरू होगी मेट्रो!


दिल्ली:अनलॉक 4 की गाइडलाइन आने में बस कुछ दिन शेष है और दिल्ली मेट्रो की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। मेट्रो में यात्रियों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए भी अनेक दिशा निर्देश जारी किए गए है। दिल्ली मेट्रो कॉर्पोरेशन के अनुसार यदि अनलॉक 4 में मेट्रो चलाने की अनुमति दी जाती है तो मेट्रो नेटवर्क को सेनिटाइज करने के लिए भी तैयारी चल रही है। मेट्रो को सेनिटाइजर करने के लिए 8 हजार हाउस कीपिंग कॉमन सर्फेस को सेनीटाइज करेंगे दिल्ली मेट्रो कॉर्पोरेशन का कहना है कि अनुमति के बाद सिर्फ दो दिन में दिल्ली मेट्रो के सैनिटाइज किया जाएगा।

आपको बता दें कि दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामले के कारण पिछले पांच महीने से दिल्ली में मेट्रो नहीं चली है। यदि अनलॉक 4 में मेट्रो चलेगी तो अब नियम पहले से अलग होंगे पहले छह कोच की मेट्रो में कम से कम 1,800 से 2000 यात्री सफर करते थे। अब इनकी संख्या घटाकर दिल्ली मेट्रो कॉर्पोरेशन ने 300 कर दी है। दूसरा बदलाव मेट्रो के समय पर आया है अब कोरोना काल में मेट्रो सुबह 7 बजे से रात के 8 बजे तक चलेगी यात्रियों को रुकने के लिए समय 10-20 सेकंड से बढ़ाकर 20-40 सेकंड कर दी गई है। इससे यात्रियों को भीड़ से मुक्ति मिलेगी।
एलिवेटर्स पर चढ़ने और उतरने के लिए भीड़ होती है। इस भीड़ से बचाने के लिए एक सीढ़ी के बाद दूसरी सीढ़ी खाली रहेगी, मेट्रो कोच के अंदर तापमान 26 डिग्री रखा जाएगा।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़े:हल्द्वानी में नलकूप खराब, 20 हजार लोग परेशान,रोजाना खर्च हो रहे हैं 25 हजार रुपए

यह भी पढ़े:हल्द्वानी में बना उत्तराखंड का पहला मिट्टी संग्रहालय,शहरवासी समझ सकेंगे महत्व

सोशल डिस्टेंसिंग का भी खास खयाल रखा जाएगा। मेट्रो में एक सीट को छोड़कर यात्रियों को बैठना होगा। मेट्रो कोच के अंदर और लाइन में एक मीटर कि दूरी का ध्यान रखा जाएगा और मेट्रो के एक कोच में सिर्फ 50 यात्रियों को चढ़ने की अनुमति होगी। यात्रियों के साथ साथ सीआईएसएफ के जवानों के लिए भी नए निर्देश जारी हुए है जिसमें जवानों को जांच के दौरान यात्रियों से दूरी का ध्यान रखना होगा और जिन यात्रियों ने मास्क नहीं पहना होगा। उसे मेट्रो में आने की इजाजत नहीं दी जाएगी जवानों को जांच के दौरान ग्लव्स, फेस शील्ड और मास्क का इस्तेमाल करना होगा जिससे वह यात्रियों से संपर्क में ना आए।

To Top