Viral

दिव्या तंवर…11 की उम्र में पिता को खोया, 21 की उम्र में बन गईं IPS अफसर


नई दिल्ली: आज के ज़माने के युवाओं की सफलता की सबसे बड़ी कुंजी यह है कि, उनमें हार ना मानने का सबसे बड़ा गुण है। कहते हैं ना, परिस्थितियां चाहे कैसी भी हों…मरा वही जो लड़ा नहीं। भारत में सबसे कम उम्र में IPS ऑफिसर बने युवाओं की लिस्ट में शामिल दिव्या तंवर की कहानी भी संघर्षों से लड़कर जीतना सिखाती है। आर्थिक हालातों से पार पाकर दिव्या तंवर कैसे एक आईपीएस अधिकारी बनीं…आईए हम आपको बताते हैं।

यूपीएससी 2021 परीक्षा क्वालीफाई कर आईपीएस अफसर बनीं दिव्या तंवर का जन्म 9 मार्च साल 2000 को हुआ। महज 21 साल की उम्र में आईपीएस बनने वाली दिव्या तंवर हरियाणा के महेंद्रगढ़ के गांव निम्‍बी की रहने वाली हैं। दिव्या के पिता का नाम भरत सिंह और मां का नाम बबीता कंवर है। दिव्‍या के परिवार में उनके अलावा एक छोटी बहन तनीषा तंवर व भाई साहिल तंवर भी है।

Join-WhatsApp-Group

दिव्या की शिक्षा की बात करें तो उन्होंने नवोदय विद्यालय महेंद्रगढ़ से शिक्षा ग्रहण की है। कम पढ़ा लिखा होने के बावजूद दिव्या की मां बबीता ने कभी दिव्या को पढ़ाई से दूर नहीं किया। दिव्या ने 12वीं के पहले बीएससी पूरी की और फिर अपने आप ही यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी। दिव्‍या ने बिना किसी कोचिंग अपने घर पर ही एक छोटे से कमरे में रोजाना दस घंटे पढ़ना शुरू कर दिया।

दिव्‍या तंवर की दोस्त करुणा शर्मा ने एक चैनल को बताया कि साल 2011 में बीमारी की वजह से दिव्‍या के पिता की मौत हो गई थी। वो समय उनके पूरे परिवार के लिए बहुत कठिन था। मगर दिव्या की मां बबीता ने गांव में सिलाई व अन्‍य मजदूरी करके उसे पढ़ाया लिखाया और किसी काबिल बनाया। दिव्या ने पहले ही प्रयास में यूपीएससी 2021 परीक्षा को उत्तीर्ण किया था।

बता दें कि दिव्या की पूरे देश में 438वीं रैंक आई थी। एक इंटरव्‍यू के दौरान आईपीएस दिव्‍या तंवर ने बताया कि मेहनत का कोई विकल्‍प नहीं होता। लक्ष्‍य बनाया है तो उसे पाने के लिए मेहनत जरूरी है। दिव्या बताती हैं कि उन्होंने बिना किसी कोचिंग खुद ही पढ़ाई की। परिवार व रिश्‍तेदारी में तो बहुत सारे लोगों को पता भी नहीं था कि वह यूपीएससी की तैयारी कर रही हैं। गौरतलब है कि, आज दिव्या देशभर की बेटियों के लिए एक प्रेरणा बन गई हैं।

To Top