Uttarakhand News

15 दिनों से बंद टनकपुर-चंपावत हाईवे से लोग परेशान, अब DM साहब ने संभाला मोर्चा


Uttarakhand news: उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी है। बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। तो वहीं बारिश के चलते कई पहाड़ी इलाकों में लगातार मलवा गिर रहा है। जिसके वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बीते 13 सितंबर को आई आपदा के चलते चंपावत टनकपुर मार्ग स्वाला के पास भारी भूस्खलन से बंद हो गया था। मार्ग को खोलने का लगातार प्रयास किया जा रहा है लेकिन पहाड़ी से आ रहा मलवे के कारण सड़क खोलने में काफी दिक्कतें हो रही हैं। इसी बीच कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने के लिए पहुँचे डीएम नवनीत पांडे और एनएच के चीफ इंजीनियर ने मार्ग को जल्द से जल्द खुलवाने का मोर्चा संभाला लिया है। ( Tanakpur-Champawat hHighway )

डीएम ने संभाला मोर्चा

बता दें बीते 13 सितंबर से टनकपुर चंपावत मार्ग स्वाला के पास भारी भूस्खलन आने से बंद हो गया था। जिसके बाद से लोगों को आवाजाही करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग द्वारा सड़क को खोलने का लगातार प्रयास किया जा रहे हैं लेकिन पहाड़ी से मलबा सड़क पर गिरने से सड़क खोलने के कार्य में काफी दिक्कतें आ रही हैं। इसी बीच डीएम नवनीत पांडे ने एनएच के चीफ इंजीनियर के साथ कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। जिसमें डीएम ने स्वाला मे बनाए जा रहे रैंप निर्माण एवं एंकरिंग कार्य की प्रगति को जाना। जिस पर एनएच के मुख्य अभियंता द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त स्थान पर रैंप निर्माण एवं एंकरिंग का कार्य तेजी से चल रहा है, और साथ ही विभाग द्वारा मार्ग को खोले जाने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। वहीं जिला अधिकारी ने विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शीघ्रता से कार्य कर मार्गो को खोला जाए। डीएम नवनीत पांडे ने जानकारी देते हुए कहा कि 28 सितंबर को भी एनएच पर यातायात पूरी तरीके से बंद रहेगा। ( DM Navneet pandey Inspected the highway )

Join-WhatsApp-Group

To Top