हल्द्वानी: कोरोना संक्रमण का खतरा अभी पूरी तरह से टला नहीं है। ये बात हल्द्वानी प्रशासन बेहतर तरह से जानता है। इसलिए एक बार फिर प्रशासन अलर्ट हो गया है। मास्क चेकिंग अभियान फिर एक बार शुरू हो गए हैं।
गौरतलब है कि पिछले साल कोरोना संक्रमण की पहली लहर ने खासा कहर बरपाया था। लोगों ने महामारी को हल्के में लिया तो इसका अंजाम भी भुगतना पड़ा था। दूसरी लहर आई और इस बार दृश्यों में और भी भयानकपन देखने को मिला।
यह भी पढ़ें: टिहरी गढ़वाल निवासी युवक को अदालत ने मृत्युदंड की सजा सुनाई
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बारिश का येलो अलर्ट,आपातकाल हेतु हेलीकॉप्टर भी हुए तैनात
कई लोगों की जानें गईं। लाजमी है जिन्होंने अपनों को खोया, उनके लिए कोरोना किसी दुश्मन से कम नहीं। मगर अब भी बहुत से लोग शहर में ऐसे हैं जिन्हें ना खुद की चिंता है और ना अपने घऱ परिवार वालों की।
मास्क ना पहनना और सोशल डिस्टैंसिंग के नियमों को ना मानना, अभी नहीं लेकिन तीसरी लहर की संभावनाओं के बीच ये काफी भारी पड़ सकता है। मगर प्रशासन भी इन सब पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए है।
यह भी पढ़ें: पढ़ने की उम्र में परिवार का पेट पाल रही है नन्ही बिटिया शोभा भट्ट,आइए मदद करते हैं
प्रशासन ने एक बार फिर मास्क चेकिंग को लेकर शहर भर में अभियान चलाया। बता दें कि नगर निगम और पुलिस की टीम के साथ मिलकर कई मुख्य जगहों पर चेकिंग की गई। सिर्फ चेकिंग ही नहीं मास्क ना पहनने वालों के धड़ाधड़ चालान भी काटे गए।
जानकारी के अनुसार कई जगह तो चेकिंग के लिए गई टीमों के साथ लोगों ती नोकझोंक भी हो गई। बता दें कि सिर्फ मास्क चेकिंग नहीं, सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वॉकवे मॉल जाकर सैंपलिंग भी की। इस बार प्रशासन किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त करने के मूड में नहीं दिख रहा है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड सरकार ने की कई बड़ी घोषणाएं, बिजली बिलों में इन लोगों को मिलेगा फायदा
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: पत्नी के साथ बाजार गए युवक का हुआ प्रेमिका से सामना, चप्पलों से हो गई पिटाई