Nainital-Haldwani News

DPS लामाचौड़ के छात्र-छात्राओं ने जाना लक्ष्य निर्धारित करने का महत्व

Ad

 हल्द्वानी: डी.पी.एस.लामाचौड में समय-समय पर प्रेरणादायक एवं जीवन पथ के सफल राहगीरों का निरंतर प्रवेश होता रहता है | इसी प्रवेश के तहत गुरुवार को सर्वोच्च न्यायालय के उपमहाधिवक्ता मनोज गोरकेला ने विद्यार्थियों से साक्षात्कार किया ।

अपने साक्षात्कार में मनोज गोरकेला जी ने विद्यार्थियों को अपने अभावग्रस्त जीवन में रहने के बाद भी, अपने उच्च लक्ष्य प्राप्त करने तक के सफ़र को साझा किया |  गोरकेला एक कानूनी सलाहकार के रूप में देश में ही नहीं अपितु देश से बाहर भी अपनी कानूनी सलाह के लिए जाने जाते हैं |

मनोज गोरकेला जी ने विद्यार्थियों को बताया कि आप अपने लक्ष्य को निर्धारित कर उसे सतत एवं कठिन परिश्रम की सहायता से प्राप्त कर सकते हैं | आप सरकारी क्षेत्रों के ही नहीं अपितु निजी क्षेत्रों में भी अपने प्रतिभा से विशिष्ट पहचान बना सकते हैं |

गोरकेला जी को डी. पी. एस. हल्द्वानी, लामाचौड के निदेशक तुषार उपाध्याय  ने धन्यवाद देते हुए आश्वासन दिया कि विद्यार्थी उनके सुझावों को अमल में लाते हुए, अपने जीवन को कठोर परिश्रम से समर्थ बनायेंगे । डी. पी. एस. हल्द्वानी, लामाचौड़ के मुख्य शैक्षणिक सलाहकार डॉ. एन. एस. भैसोड़ा जी ने मनोज गोरकेला जी का भी आभार व्यक्त किया |

 

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top