हल्द्वानी: खाली दिमाग शैतान का घर होता है, वैसे ही आज कल इंसान का शरीर बीमारियों का घर होता जा रहा है। दिनचर्या के खराब नियमों से लेे कर, रोज़ाना की दौड़ भाग और बेढंगी खान पान इंसान के शरीर को कमज़ोर बनाने में कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ रहे। पहले तक मानसिक तनाव और शारीरिक थकान सिर्फ वयस्कों, अधेडों या बुजुर्गो को ही परेशान करती थी, मगर अब यह बीमारी बच्चों में भी घर कर रही है।
मुख्य तौर पर 18 साल से 45 वर्ष के लोग इस बीमारी से परेशान पाए जा रहे हैं। ऐसे में पिछले कई सालों से इसी तरह की गंभीर समस्याओं का इलाज कर रहे हैं साहस होम्योपैथिक हल्द्वानी के डॉ. नवीन चन्द्र पांडे। एन. सी. पांडे के अनुसार मानसिक तौर पर चिंताएं होना और शरीर में थकान होना अब हर उम्र के लोगों के लिए आम बात हो गई है। उन्होंने कहा कि कुछ समय से इन आंकड़ों में खासा बढ़ोत्तरी देखने को मिली है।
यह भी पढ़ें: 12 वर्षीय बेटी की शादी कराई तो सौतेली मां समेत 6 पर केस, पिता सहित चार गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में 15 दिसंबर से सभी डिग्री कॉलेज खुलेंगे, कैबिनेट बैठक में लिया गया फैसला
डॉ. नवीन चन्द्र पांडे के मुताबिक हर अंग का काम करना हमारे सही होने के लिए बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आधुनिक ज़माने में शारीरिक थकान और मानसिक तनाव जैसी बीमारियां खासा आम हो रही हैं। इसके पीछे का मुख्य कारण है ज़माने का आधुनिक होना। डॉ पांडे के बताया कि आज के संसार में नई नई तकनीकों के आने से इंसान ने शरीर से काम करना बंद कर दिया है। जिसका असर मनुष्य के शरीर के साथ साथ दिमाग पर भी पड़ता है।
डॉ. पांडे ने कहा कि अगर इंसान को मानसिक चिंताओं ने घेरा होगा तो लाजमी है कि यही चिंता थकान बन कर उसके शरीर में भी दौड़ेगी। इस बात को पलट कर देखा जाए तब भी यह बात शत प्रतिशत साबित होती नजर आती है। यानी कि शरीर की थकान भी मानसिक तनाव का एक कारण हो सकता है। अगर आप दिन में कई बार थकान महसूस करते हैं, किसी भी काम में आपका मन नहीं लगता या मानसिक तौर पर आपको कभी कभी कोई फैसला लेने में दुविधा होती है, तो कथित तौर पर आप शारीरिक या मानसिक रूप से परेशानी का सामना कर रहे हैं।
अगर इनमें से किसी भी तरह की बीमारी ने आपको घेरा हुआ है तो आप बेझिझक डॉ. पांडे के क्लिनिक का रुख कर सकते हैं। साथ ही आप डाॅ पांडे द्वारा बताए गए होम्योपैथिक टिप्स को खुद पर लागू कर के किसी भी प्रकार की बीमारी से निजात पा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: एसएससी सीएचएसएल की वैकेंसी डिटेल जारी,कुल 4276 भर्तियां, एक क्लिक में जानें
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड:संगम पर सेल्फी लेने पहुंचा सैलानी नदी में डूबा,दो दिन से नहीं मिली बॉडी
यह भी पढ़ें: नगर निगम पार्षद के रिश्तेदार के बेडरूम में घुसे पांच आवारा सांड, एक डबल बेड पर चढ़ा