अच्छाई जब तक सामने नहीं आती तब तक हमें यह भ्रम रहता है कि दुनिया में बुराई हावी हो चुकी है। लेकिन जिस तरह रोशनी की एक किरण, गहरे से गहरे अंधेरे को मिटा देती है, वैसे ही अच्छाई हर बुराई पर हावी होती है। हम अक्सर शिकायत करते हैं फ़िल्मी दुनिया के लोग नकली होते हैं, उनमें संवेदनाएं नहीं होती। फ़िल्म एक्टर्स को यूं ही बहुत मौक़ा परस्त कहा जाता है। लेकिन यह एक पक्ष है। दूसरा पक्ष यह है कि यही फ़िल्म बिरादरी के लोग एकजुट होकर जब किसी अच्छे कार्य के समर्थन में आवाज़ उठाते हैं तो देश में बदलाव आता है। मायानगरी मुंबई की फ़िल्मी दुनिया से एक ऐसी ही आवाज़ उठी है उत्तराखंड के शहर हल्द्वानी में चल रही रोटी बैंक मुहिम के लिए।
हल्द्वानी में रोटी बैंक नामक संस्था लगातार डेढ़ साल से रोज़ रात गरीब, बुज़ुर्ग, असहाय लोगों को भोजन कराने का कार्य कर रही है। इस ख़बर को सोशल मीडिया पर ख़ूब चर्चा मिली और जब यह फ़िल्म जगत के गलियारे पहुंची तो फ़िल्मी सितारों ने दिल खोलकर इसका समर्थन किया।