कांग्रेस के कद्दावर नेता और उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रह चुके एनडी तिवारी की तबियत और बिगड़ने से फिर से उन्हें साकेत स्थित मैक्स अस्पताल के आईसीयू वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।
काफी लंबे समय से सेहत से परेशान चल रहे एनडी तिवारी को गुरुवार को तेज बुखार और निमोनिया के चलते आइसीयू में ले जाना पड़ा। इससे पहले 20 सिंतबर को एनडी तिवारी को ब्रेन हैमरेज का स्ट्रोक आया था।
पिछले महीने भी एनडी तिवारी आईसीयू में भर्ती थे। पर सेहत में सुधार के बाद उन्हें आईसीयू के जनरल वार्ड में शिफ्ट करा दिया गया था।
एनडी तिवारी भारतीय राजनीति में एकमात्र नेता ऐसे है जिन्होंने 2 राज्यों की कमाम संभाली है। 91 साल के एनडी तिवारी यूपी के 3 बार और उत्तराखंड के 1 बार सीएम रह चुके है।