नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने एक बार फिर भारत के लिए जहर उगला है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इतना कमजोर नहीं है कि वह भारत को पीओके पर कब्जा करने देगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि भारत कश्मीरियों के साथ धोखा करता है झूठ बोलता है। बता दें कि इससे पहले वे पाकअधिकृत कश्मीर (पीओके) को पाकिस्तान का हिस्सा बता चुके हैं। कश्मीर के उरी में बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “कब तक ऐसे ही बेगुनाह लोगों का खून बहता रहेगा और हम यह कहते रहेंगे कि पीओके हमारा हिस्सा है। वो इनके बाप का हिस्सा नहीं है।
70 साल बीत गए हैं। वो (पीओके) पाकिस्तान का है और यह (जम्मू-कश्मीर) हिंदुस्तान का है।70 साल से ये(भारत) उसको हासिल नहीं कर सका है। आज कहते हैं कि पीओके हमारा हिस्सा है।’ पिछले शनिवार को फारूक ने कहा था कि पीओके पाकिस्तान का हिस्सा है और उसे पाकिस्तान से कोई छीन नहीं सकता। उन्होंने कहा कि वे (पाकिस्तान) एक बम दागते हैं, यहां आम लोग और जवान मारे जाते हैं। जब यहां से बम छोड़े जाते हैं, तब वहां (पाकिस्तान) भी लोग और सैनिक मारे जाते हैं। यह खून-खराबा कब तक होता रहेगा। फारूक अब्दुल्ला के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता आरपीएन सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर देश का अभिन्न अंग है। इसके लिए किसी व्यक्ति के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है।
बिहार के पश्चिमी चंपारण की जिला न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट ने एनसी नेता फारूक अब्दुल्ला पर पीओके पर दिए बयान को लेकर एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है। मजिस्ट्रेट ने मुराद अली की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह निर्देश दिया।केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ सेना का अभियान और तेज करने का निर्देश दिया है। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को नई दिल्ली में हुई बैठक में राज्य के सुरक्षा हालात की समीक्षा की गई। इसमें रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल सहित गृह और रक्षा मंत्रालय के उच्च अधिकारी शामिल हुए। राज्य में इस वर्ष सुरक्षा बलों ने 170 आतंकियों को मार गिराया है।
वीडियो देखने के लिए अगली स्लाइड पर जाए