Uttarakhand News

द्वाराहाट के जगमोहन बिष्ट और बागेश्वर के दीपक सिंह समेत उत्तराखंड के 4 बच्चों को मिली AMAZON में नौकरी


द्वाराहाट के जगमोहन बिष्ट और बागेश्वर के दीपक सिंह समेत उत्तराखंड के 4 बच्चों को मिली AMAZON में नौकरी

देहरादून: राज्य शिक्षा हब बनने की ओर कदम बड़ा रहा है। शिक्षा के स्तर में लगातार सुधार हो रहा है। पिछले कुछ सालों इस नींव को मजबूत करने के लिए विख्यात ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी ने भी अपना योगदान दिया है। यहां से निकले विद्यार्थी, भारत ही नहीं विदेशों में अच्छी नौकरी कर रहे हैं। यूनिवर्सिटी के भीमताल, देहरादून और हल्द्वानी में कैंपस है। यूनिवर्सिटी एक बार फिर सुर्खियों में है क्योंकि कॉलेज प्लेसमेंट में 4 छात्रों का अमेजॉन में चयन हुआ है। सभी विद्यार्थियों को इंटर्नशिप के लिए चुन लिया गया है। इंटर्नशिप पूरी होने के बाद उन्हें कंपनी में नौकरी मिलेगी।

इसके अलावा ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के 34 छात्र एवं छात्राओं को मल्टीनेशनल कंपनी डेलॉइट में प्लेसमेंट मिली है। यह कामयाबी इसलिए भी बड़ी है क्योंकि कोरोना काल में जॉब मिलना काफी मुश्किल हो रहा है लेकिन ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी इसे पीछे छोड़ते हुए अपने बच्चों की प्रतिभा को सामने आने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है। हल्द्वानी में कुछ दिन पहले पहुंचे यूनिवर्सिटी के संस्थापक डॉक्टर कमल घनसाला ने कहा था कि यूनिवर्सिटी ने हमेशा प्लेसमेंट के ऊपर काफी फोकस रखा हुआ है। लॉकडाउन के बाद भी बच्चों की पढ़ाई और प्लेसमेंट में कोई फर्क नहीं आने दिया जाएगा। प्रतिभा को ईनाम जरूर मिलेगा। बता दें कि हर साल यूनिवर्सिटी में शानदार प्लेसमेंट बच्चों को मिलता है और यह सिलसिला अभी भी जारी है।

Join-WhatsApp-Group

ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी के 4 होनहार को अमेजॉन कंपनी में जगह मिली है। इसकी घोषणा दो दिन पूर्व कंपनी की ओर से की गई। यह कामयाबी ग्राफिक एरा की नहीं बल्कि पूरे उत्तराखंड की है। क्योंकि इससे युवाओं को प्रेरित मिलेगी। अब कामयाब होने के लिए उन्हें बड़े शहरों की ओर रुख करने की जरूरत नहीं है यह भी साबित हो गया है। अमेजॉन कंपनी में शामिल होने वाले विद्यार्थी ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में पढ़ते हैं। सभी कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग बैकग्राउंड से है।

इस लिस्ट में अल्मोड़ा के द्वाराहाट के जगमोहन बिष्ट, देहरादून के तन्मय गुप्ता ,बागेश्वर के दीपक सिंह और भीमताल कैंपस के मुकेश सिंह बिष्ट शामिल हैं। बता दें कि इससे पहले लॉकडाउन में इसी बैच की 2 छात्राओं को भी अमेजॉन इंटर्नशिप के लिए चुना गया था और 4 छात्रों एवं छात्राओं को अमेजॉन में 32 लाख रुपए के पैकेज पर नियुक्ति भी मिली थी। ग्राफिक एरा के प्लेसमेंट प्रभारी डॉ राजेश पोखरियाल के अनुसार दुनिया के प्रमुख कंपनियों में प्लेसमेंट का सिलसिला जारी रखने के लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने वर्चुअल प्लेसमेंट ड्राइव के विशेष प्रबंध किए हैं जिससे बच्चे घर बैठे ही प्लेसमेंट पा सकते हैं। वही ग्राफिक एरा एजुकेशन ग्रुप के अध्यक्ष डॉ कमल घनशाला ने अमेजॉन जैसी बड़ी कंपनी में प्लेसमेंट पाने वाले छात्र एवं छात्राओं को बधाई दी है।

To Top