Nainital-Haldwani News

उत्तराखंड के 12वीं के छात्रों के लिए खास ऑफर, पवन नाम है तो फ्री में मिलेगी ऑनलाइन कोचिंग

उत्तराखंड के छात्रों के लिए खास ऑफर, पवन नाम है तो फ्री में मिलेगी ऑनलाइन कोचिंग

हल्द्वानी: प्रदेश में 12वीं बोर्ड के उन छात्रों के लिए अच्छी खबर है जिनका नाम पवन है। जी हां, अगर आप उत्तराखंड बोर्ड में 12वीं के छात्र हैं और आपका नाम पवन है तो आपको फ्री में ऑनलाइन कोचिंग मिलेगी। हल्द्वानी की वेदश्री एकेडमी ने पवनदीप ऑफर लांच किया है।

दरअसल उत्तराखंड के लिए 15 अगस्त की रात को शानदार खबर सामने आई। चंपावत के पवनदीप राजन ने इंडियन आइडल जीत कर प्रदेश का नाम देशभर में रौशन किया है। इस खुशी के मौके पर वेदश्री एकेडमी ने खास ऑफर लांच किया है।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड के पवनदीप राजन बने इंडियन आइडल 12 के विजेता

यह भी पढ़ें: 15 अगस्त पर वायरल हुआ हॉकी दिग्गज पी श्रीजेश का अंदाज,देशभक्ति गीत से करते हैं ऊर्जा का संचार

वेदश्री एकेडमी हल्द्वानी के शिक्षक दीपक पंत और अरुण गुप्ता ने बताया कि उत्तराखंड बोर्ड की कक्षा 12वीं के छात्रों केनाम पवन होने पर उन्हें स्पेशल ऑफर दिया जाएगा। पवन नाम के छात्रों को भौतिक विज्ञान व गणित की पढ़ाई फ्री में कराई जाएगी।

पवनदीप राजन ने इंडियन आइडल जीतकर प्रदेश को गौरव दिया है। पूरा प्रदेश जश्न मना रहा है। इसी कड़ी में अब पवन नाम के छात्रों को वेदश्री एकेडमी ने तोहफा देने का मन बनाया है। बहरहाल अधिक जानकारी के लिए आप एकेडमी के यूट्यूब व टेलीग्राम चैनल पर जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: उत्तराखंड राज्य में भी लागू होगा जनसंख्या नियंत्रण कानून

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी चोरगलिया: नाले में बह गई दरोगा की कार,गनीमत रही कि एन वक्त पर शीशा तोड़ दिया…

आपको बता दें कि शिक्षक दीपक पंत वर्ष 2002 में उत्तराखंड बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में मेरिट लिस्ट में थे तो वहीं अरुण गुप्ता वर्ष 2012 में उत्तराखंड बोर्ड इंटरमीडिएट गणित परीक्षा में 93 अंक ले कर आए थे।

गौरतलब है कि वेदश्री एकेडमी के अलावा दीपक पंत व अरुण गुप्ता अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गुरुजी उत्तराखंडी यूट्यूब चैनल पर सरकारी नौकरी की तैयारी भी करवाते हैं।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड पुलिस को सलाम, इन जांबाजों को मिला राष्ट्रपति पुलिस पदक

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की अंकिता ध्यानी और अनु कुमार का वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए टीम इंडिया में चयन

To Top