GB Pant University: Under Graduate Entrance Exam Date:
कृषि विज्ञान की पढ़ाई के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध जीबी पंत कॉलेज की प्रवेश परीक्षा की तिथि को बदल दिया गया है। अब स्नातक स्तरीय बीएससी ऑनर्स (कृषि), बी.वी.एससी. एवं एएच, बी.एफ.एससी, बी.टेक, बी.एससी ऑनर्स (सामुदायिक विज्ञान), (खाद्य प्रौद्योगिकी) और बी.टेक. (बायोटेक्नोलॉजी) और मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए) के लिए प्रवेश परीक्षा की तिथि 16 जून तय की गई है।
विश्वविद्यालय ने इससे पहले परीक्षा 9 जून को कराने का विचार किया था। अब विवि की नई अधिसूचना में स्नातक स्तरीय प्रवेश परीक्षा 16 जून को आयोजित होगी। हालांकि PhD की प्रवेश परीक्षा की तिथि में कोई बदलाव नहीं किया गया है। जीबी पंत विश्वविद्यालय में PhD की प्रवेश परीक्षा पूर्व निर्धारित तिथि 8 जून को ही आयोजित की जाएगी।
परीक्षा और समय सम्बंधित जानकारी के साथ विवि में पढ़ाई जाने वाले विषयों के बारे में विवि ने अपनी अधिकृत वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी अपडेट है। जीबी पंत कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए अभ्यस्त अभ्यर्थी यह विस्तृत जानकारी विवि की वेबसाइट www.gbpuat.ac.in और www.gbpuat.org.in से प्राप्त कर सकते हैं।