Uttarakhand News

CBSE नतीजे: देवभूमि में और गहरा हुआ बेटियों की कामयाबी का रंग, क्या फिर भी करोगे भेदभाव !


हल्द्वानीः 2 मई 2019 को सीबीएसई की 12वीं का रिजल्ट घोषित होते ही उत्तराखण्ड की बेटियों ने एक बार फिर अपने को साबित किया है। ऋषिकेश की गौरांगी चावला ने सीबीएसई इंटर में उत्तराखंण्ड टॉप कर अपने अंदर की प्रतिभा को साबित करते हुए 500 में से 498 अंक प्राप्त किए। वहीं हल्द्वानी की बेटी श्रेया पांडे ने भी उत्तराखण्ड में दूसरा स्थान प्राप्त कर हल्द्वानी की योग्यता दिखाई। श्रेया पांडे को 500 में से 497 अंक मिले। गौरांगी चावला  ऋषिकेश के निर्मल आश्रम दीपमाला पब्लिक स्कूल की छात्रा है। तो वही हल्द्वानी की श्रेया पांडे आर्यमान विक्रम बिड़ला की छात्रा हैं।

CBSE नतीजे: बेटियां क्या कर सकती हैं, हल्द्वानी की श्रेया पांडे ने किया साबित, देखें वीडियो

तीसरे स्थान में भी उत्तरकाशी की छात्रा का दबदबा रहा, उत्तरकाशी की छात्रा सोफिया भारद्वाज ने 500 में से 496 अंक प्राप्त किये। तो वही चौथे स्थान पर पलक बत्रा ने बाजी मारी जिसके बाद छठे स्थान पर लगातार तीन छात्राओं ने अपना कब्जा जमाया, जिसमें क्लेमेंटटाउन की अर्चिशा गुप्ता, अल्मोड़ा की देविका शाह और देहरादून की दिव्यांश अग्रवाल ने 493 अंक प्रप्त किए। सीबीएसई की 12 वीं के परिणाम में उत्तराखंण्ड बेटियों ने अपना दबदबा दिखा कर एक बार फिर बेटियों की शक्ति का प्रदर्शन किया।

Join-WhatsApp-Group

साहस होम्योपैथिक की ये टिप्स मानसिक रोग से दिलाएगी निजात

बेटियों ने उत्तराखण्ड में एक से छठे स्थान तक अपना दबदबा दिखाया पर क्या आज भी बेटियों को अपनी क्षमता को दर्शाने की जरूरत है, यह सबसे बड़ा सवाल खडा करता है, कही ना कही आज भी भारत में बेटियों को अपने को साबित करने की जरूरत पड़ती है। तो क्या हम यह मान सकते है कि बेटियों को अपने अस्तित्व के लिए लड़ना पड़ता है। वही 2 मई को उत्तराखंण्ड में बेटियों ने यह साबित किया कि वह कुछ भी कर सकती है।

To Top