Vehicle subsidy for women:- सरकार महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए नई पहल करने जा रही है। इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को 50 फीसदी सब्सिडी पर बाइक, स्कूटी, ऑटो और कार प्रदान की जाएगी। योजना के पहले चरण की शुरुआत देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल से होगी।
महिलाओं के लिए ऋण और प्रशिक्षण की व्यवस्था
योजना के तहत बाकी 50 फीसदी राशि का ऋण दिया जाएगा ताकि महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर मिल सकें। महिला सारथी योजना के अंतर्गत, इन महिलाओं को वाहन चलाने का प्रशिक्षण और ड्राइविंग लाइसेंस मुफ्त में दिया जाएगा। परिवहन विभाग इस जिम्मेदारी को निभाएगा, ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें और अपने क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर प्राप्त कर सकें। (50% subsidy on vehicles for women to be provided by Uttarakhand government)
200 महिलाओं को मिलेगा लाभ
महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग के निदेशक प्रशांत आर्य ने बताया कि महिला सारथी योजना के पहले चरण में 200 महिलाओं को इसका लाभ देने का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना को सफल बनाने के लिए तीन बैठकें की जा चुकी हैं, जिसमें विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई है। जुलाई 2024 में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में इस योजना पर विस्तृत जानकारी दी गई थी। (Women empowerment in Uttarakhand)
मुख्यमंत्री के विजन 2025 का हिस्सा
यह योजना मुख्यमंत्री के विजन 2025 का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। इस योजना को निर्भया फंड से वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी, जिससे न केवल महिलाओं में आत्मनिर्भरता आएगी, बल्कि उनमें सुरक्षा की भावना भी विकसित होगी। राज्य नोडल अधिकारी आरती बलोदी ने बताया कि यह नवाचारी योजना महिलाओं में रोजगार के साथ-साथ उनके आत्मसम्मान को भी बढ़ावा देगी। ( Women self employment in Uttarakhand)