देहरादून: ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी पढ़ाई से लेकर छात्रों के प्लेसमेंट के लिहाज से हमेशा अव्वल मानी जाती रही है। बीते कुछ सालों में ये ग्राफ और भी ऊपर गया है। अब दो छात्राओं की ताजा प्लेसमेंट ही देख लीजिए। वंशिका कुच्छल और अदिति मित्तल को 48.50 लाख रुपये सालाना पैकेज के ऑफर पर चुना गया है।
ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी की दोनों ही छात्राएं बीटेक कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग और कम्प्यूटर इंजीनियरिंग के बैच में शामिल हैं। जहां वंशिका बीटेक कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की 2018-22 बैच की छात्रा है। वहीं, अदिति बीटेक कम्प्यूटर इंजीनियरिंग के 2019-23 बैच की छात्रा है।
यह भी पढ़ें: नए आंकड़े सामने आए,हल्द्वानी में वैक्सीनेशन 130 प्रतिशत,जिले में जल्द होगा 100 प्रतिशत
दोनों का चयन दुनिया की मशहूर कंपनी एडोब के लिए हुआ है। बता दें कि वंशिका कुच्छल और अदिति मित्तल इंजीनियरिंग के बाद इस पैकेज पर एडोब कंपनी ज्वाइन कर सकती है। लाजमी है कि इस पैकेज के लिए दोनों छात्रों को कंपने ने परखने के बाद ही ये ऑफर दिया है।
बता दें कि एडोब द्वारा पहले एक लाख रुपए प्रति महीने के स्टाइपेंड पर इंटर्नशिप के लिए चुने जाने के बाद कंपनी ने दोनों छात्राओँ की कार्यशैली भांप ली। इंटर्नशिप के दौरान दोनों ने तकनीकों की उच्च स्तरीय जानकारी के साथ शानदार काम किया।
यही कारण है कि अब इंटर्नशिप के बाद कंपनी ने दोनों को अलग-अलग 48.50 लाख रुपये वार्षिक का प्री-प्लेसमेंट ऑफर दिया है। ग्राफिक एरा एजुकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. कमल घनशाला के मुताबिक दुनिया की सबसे नई टेक्नोलॉजी से लैब्स को जोड़ने और विश्व स्तरीय फैकल्टी के कारण छात्रों को फायदा हो रहा है।
उन्होंने बताया कि तकनीकों के सिलसिले में छात्रों का आगे रहना ही वह कारण है कि लॉकडाउन के बुरे दौर में भी बेहतरीन पैकेज पर ग्राफिक एरा से प्लेसमेंट होते रहे हैं। बताया कि अगले सालों में निकलने वाले छात्रों के लिए भी ऑफर मिलने शुरू हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उत्तराखंड की दो बेटियों का चयन,एकता और स्नेह तैयार हैं
यह भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ की नई शुरुआत का हिस्सा बने पौड़ी निवासी क्रिकेटर रॉबिन बिष्ट