
रुद्रपुर: रोजगार जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण पहलु होता है। ऐसा कहा जाता है कि बेरोजगारों का दर्द सिर्फ बेरोजगार ही समझ सकते हैं। लेकिन अब हवा बदल रही है। लोग अपना खुद का काम शुरू करने के बाद बेरोजगारों को रोजगार के मौके दे रहे हैं। रुद्रपुर स्थित गुरु मां डेंटल केयर नौकरी का सुनहरा मौका लेकर आया है।
गौरतलब है कि बीते समय में हल्द्वानी, रुद्रपुर समेत आसपास के क्षेत्रों में काफी चिकित्सालय व निजी क्लिनिक खुले हैं। जिनके खुलने से जहां आमजनों को लाभ मिलता है। वहीं इनकी वजह से युवाओं या बेरोजगार लोगों को फायदा होता है। लाजमी है कि जितने नए काम स्थापित होंगे उतने ही नौकरी के मौके भी लोगों को मिलेंगे।
इसी कड़ी में रुद्रपुर विशाल मेगा मार्ट के पास स्थित गुरू मां एडवांस डेंटल केयर ने वैकेंसी निकाली हैं। डेंटल केयर में डेंटल अटैडेंट की पोस्ट खाली है। बता दें कि गुरू मां डेंटल केयर अपने आधुनिक प्रयासों के लिए जाना जाता है। अब डेंटल केयर ने युवाओं के लिए रोजगार का मौका देने का प्लान बनाया है।
ध्यान देने योग्य बात ये है कि भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार के पास 2 साल का अनुभव होना चाहिए। साथ ही इंटरव्यू का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक निर्धारित है।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें :- 7452880018 नबंर पर कॉल करें
रिज्युमे यहां भेजें :- gurumaadentalcare@gmail.com

