हल्द्वानीः भारत में कोरोना वायरस का कहर जारी है। कोरोना से बचने के लिए भारत में लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है। वहीं कोरोना वायरस के संक्रमण होने के वजह से कई लोग काफी बड़े कदम उठा रहे हैं। वायरस के डर से कई लोग खुदकुशी करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला रामनगर से सामने आया है। जहां एक रिजॉर्ट में क्वारंटीन युवक ने मंगलवार दोपहर पंखे से लटककर खुदकुशी करने की कोशिश की। पुलिस ने धारा 151 के तहत मुकदमा दर्ज कर युवक को जेल भेज दिया है।
बता दें कि तुमड़िया डैम मालधनचौड़ निवासी युवक राजस्थान में जेसीबी चलाता था और 31 मार्च को वह राजस्थान से लौटा था। सूचना पर प्रशासन ने उसे एक अप्रैल को छोई स्थित समसारा रिजॉर्ट में क्वारंटीन कर दिया था। क्वारंटीन होने के बाद से ही वह स्वस्थ होने की बात कहकर घर जाने की जिद कर रहा था। उसका कहना था कि उसकी नई-नई शादी हुई है और उसे घर जाने दिया जाए। या पत्नी से क्वारंटीन सेंटर में मिलने की इजाजत दी जाए। मंगलवार दोपहर 12 बजे उसने रिजॉर्ट के कमरे मे खुदकुशी करने की कोशिश की। लेकिन वहां तैनात सिपाही महबूब अली ने युवक को बचा लिया। इसके बाद युवक को तुरंत सरकारी अस्पताल ले जाया गया। वहां इलाज के बाद युवक को छुट्टी दे दी गई।
युवक के खिलाफ धारा 151 में मुकदमा दर्ज कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया। एसडीएम विजय नाथ शुक्ल ने बताया कि आत्महत्या की कोशिश करने वाले युवक को जेल भेज दिया है। बता दें कि युवक डिप्रेशन में था और खुदखुशी करने की धमकी दे रहा था। मंगलवार दोपहर उसने अचानक अपने कमरे की कुंडी लगाकर गमछे का फंदा बनाया। इस बीच रिजॉर्ट के एक कर्मचारी ने कांस्टेबल महबूब अली को मामले की सूचना दे दी। महबूब ने तुरंत दरवाजा खोलने का प्रयास किया, लेकिन अंदर से कोई उत्तर नहीं मिलने पर उसने दरवाजा तोड़ डाला। युवक पंखे पर फंदे से लटकने ही वाला था कि महबूब ने उसे रिजॉर्ट कर्मियों की मदद से उतारा और अस्पताल भिजवाया। युवक को उम्मीद थी कि लॉकडाउन समाप्त हो जाएगा लेकिन लॉकडाउन तीन मई तक बढ़ने की सूचना मिलते ही वह और भी ज्यादा परेशान हो गया। इसके चलते उसने यह कदम उठाया।